थ्रेड्स से मैसेज भेज सकेंगे यूजर्स, कंपनी जल्द पेश करेगी फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के वर्तमान में 13 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, लेकिन इसमें डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर अभी तक उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत थ्रेड्स यूजर्स को मैसेज भेजने का विकल्प मिल सकता है। यह फीचर इंस्टाग्राम के इनबॉक्स पर निर्भर हैं, लेकिन थ्रेड्स ऐप से नए मैसेज शुरू करने की अनुमति देते हैं।
सीमित यूजर्स के लिए फिलहाल उपलब्ध है फीचर
यह फीचर वर्तमान में कुछ थ्रेड्स यूजर्स के लिए दिखाई देने लगा है, जिसमें यूजर्स की प्रोफाइल के ऊपर "मैसेज" बटन दिख रहा है। मेटा के प्रवक्ता ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी थ्रेड्स से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने की क्षमता का परीक्षण कर रही। बता दें, थ्रेड्स में अभी भी अपना इनबॉक्स नहीं है और यह साफ नहीं है कि यह कभी होगा या नहीं।
थ्रेड्स के लिए इनबॉक्स नहीं होगा उपलब्ध
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कई बार कहा है कि वह थ्रेड्स के लिए एक अलग इनबॉक्स नहीं बनाना चाहते हैं। भले ही यह फीचर पूरी तरह एक DM फीचर नहीं है, लेकिन थ्रेड्स ऐप से इंस्टाग्राम पर स्विच किए बिना मैसेज भेजने की क्षमता कम से कम थ्रेड्स से मैसेज भेजने को आसान बना सकती है। हालांकि, वास्तव में उन मैसेज को देखने या उसका जवाब देने के लिए यूजर्स को अभी भी इंस्टाग्राम पर जाना होगा।