जॉर्जिया चुनाव हस्तक्षेप मामला: डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते कर सकते हैं आत्मसमर्पण
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर है कि वे जॉर्जिया में 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के मामले में अगले हफ्ते फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इस मामले में ट्रंप पर इसी हफ्ते आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने ट्रंप समेत सभी 18 आरोपियों को 25 अगस्त तक आत्मसर्पण करने को कहा था।
राष्ट्रपति चुनाव की पहली बहस छोड़ सकते हैं ट्रंप
ट्रंप अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रमुख उम्मीदवार हैं। इस संबंध में अगले बुधवार को पहली डिबेट होनी हैं, लेकिन आत्मसमर्पण करने के चलते ट्रंप इस डिबेट में शामिल नही हो सकेंगे। समाचार एजेंसी CNN के मुताबिक, ट्रंप बहस की बजाय फॉक्स न्यूज के होस्ट रह चुके टकर कार्लसन के साथ एक साक्षात्कार कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ तय नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 2 जनवरी, 2021 को एक कॉल रिकॉर्डिंग से सामने आया था। इसमें ट्रंप जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी ब्रैड रैफेंसपर्गर से फोन पर कह रहे हैं कि उन्हें वोटों की दोबारा गिनती करनी चाहिए और नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त वोट ढूंढना चाहिए। ब्रैड ने ऐसा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद ट्रंप ने उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की धमकी दी थी। इस मामले में स्पेशल जूरी ने 75 लोगों के बयान लिए थे।
ट्रंप पर क्या आरोप हैंं?
इस मामले में ट्रंप पर चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। आरोप पत्र में कुल 41 मामले शामिल हैं, जिनमें से 13 में ट्रंप का नाम है। जूरी ने इस मामले में 98 पन्नों का अभियोग दायर किया था, जिसमें कहा गया है कि ट्रंप जानबूझकर चुनाव परिणाम को गैरकानूनी तरीके से अपने पक्ष में करने की साजिश में शामिल हुए थे।
ट्रंप पर ये चौथा आपराधिक मामला
ट्रंप पर ये चौथा आपराधिक मामला है। उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को हश मनी देने का एक मामला चल रहा है, जिसमें अगले साल मार्च में सुनवाई होनी है। एक अन्य मामले में ट्रंप पर व्हाइट हाउस से गोपनीय दस्तावेजों को घर ले जाने का आरोप है। ट्रंप कैपिटल हिल पर हुए दंगों वाले मामले में भी आरोपी हैं। इसके अलावा उन पर कुल 19 मामले चल रहे हैं।
ट्रंप के अलावा और किन लोगों पर लगे आरोप?
ट्रंप के अलावा व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज, ट्रंप के निजी वकील रूडी गिउलियानी और ट्रंप प्रशासन में न्याय विभाग के अधिकारी जेफरी क्लार्क पर भी आपराधिक साजिश का हिस्सा होने के आरोप तय किए गए हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान में उनके सलाहकार जॉन ईस्टमैन, सिडनी पॉवेल और केनेथ चेसेब्रो समेत अन्य वकीलों पर भी चुनाव के नतीजों को पलटने के लिए रणनीति तैयार करने के आरोप लगे हैं।