इंस्टाग्राम DM में जोड़ा जा रहा मेटा AI, ऐसे यूजर्स के लिए है उपयोगी
मेटा ने अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में बीते दिन (12 अप्रैल) अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मेटा AI को जोड़ा है। पिछले साल सितंबर महीने में कंपनी ने खुलासा किया था वह अपने सभी प्लेटफॉर्म पर मेटा AI को जोड़ेगी। बता दें, मेटा AI एक चैटबॉट है, जो सवालों के जवाब दे सकता है, कविता लिख सकता है और एक साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ इमेज बना सकता है।
सीमित यूजर्स कर सकते हैं अभी इसका उपयोग
इंस्टाग्राम के सीमित यूजर्स ही फिलहाल मेटा AI का उपयोग डायरेक्ट मैसेज (DM) सेक्शन में कर सकते हैं। यह इंस्टाग्राम के DM इनबॉक्स में सर्च बार में दिख रहा। कंपनी ने कहा है कि वह फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। चैटबॉट वास्तव में इंस्टाग्राम के लिए कुछ खास नहीं है, क्योंकि मेटा चैटबॉट को अपने हर ऐप में शामिल कर रही है।
ये सब कर सकता है मेटा AI
इंस्टाग्राम के DM इनबॉक्स में टैप करने आप मेटा AI के साथ बातचीत शुरू कर सकता था। आप कुछ कहानियों के लिए शीर्षक सुझाने और स्केटबोर्ड पर कुत्तों की इमेज बनाने के लिए कह कह सकते हैं। इससे आप किसी रील्स की सिफारिश करने के लिए भी कह सकते हैं। अगर आप बॉट के अंदर हैमबर्गर मेनू पर टैप करते हैं, तो मेटा AI आपको संभावित क्रियाओं की एक लंबी सूची भी दिखाएगा।