मेटा और माइक्रोसॉफ्ट खाली कर रहीं ऑफिस, जानिए क्या हैं कारण
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और माइक्रोसॉफ्ट क्रमश: सिएटल और बेलेव्यू स्थित अपनी अलग-अलग ऑफिस बिल्डिंग्स को खाली कर रही हैं। कंपनियों ने बाजार में आई मंदी और तकनीकी क्षेत्र में हुए बदलाव के चलते ये संकेत दिये हैं। फेसबुक ने शुक्रवार को सिएटल शहर में छह मंजिला आर्बर ब्लॉक 333 और बेलेव्यू में स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट के 11 मंजिला ब्लॉक 6 में अपने ऑफिस को सबलीज पर देने की पुष्टि की है और वह इसकी समीक्षा भी कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑफिस की लीज नहीं करेगी रिन्यू
सिएटल टाइम्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह बेलेव्यू में 26-मंजिला सिटी सेंटर प्लाजा में अपने ऑफिस की लीज रिन्यू नहीं करेगी, जो जून, 2024 में लीज समाप्त हो रही है। रिमोट वर्क की निरंतर लोकप्रियता और बड़े पैमाने पर टेक कंपनियों में आई मंदी के कारण दोनों कंपनियां सिएटल और अन्य जगहों पर अपने ऑफिस खाली कर रही हैं। कंपनियों ने आर्थिक बोझ कम करने के लिए रिमोट वर्क अपनाया है और छंटनी कर रही हैं।
सिएटल में अभी भी मेटा के 29 ऑफिस हैं मौजूद
रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में मेटा ने 726 सिएटल क्षेत्र के अपनी कर्मचारियों की छंटनी भी की थी। मेटा के प्रवक्ता ट्रेसी क्लेटन ने कहा कि कंपनी ने लीजिंग का फैसला रिमोट वर्किंग को बढ़ाने और आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण होने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि सिएटल में अभी भी कंपनी के 29 ऑफिस हैं और यहां लगभग 8,000 कर्मचारी काम करते हैं, जो मेनलो पार्क मुख्यालय के बाहर कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा हब है।
आने वाले दिनों में ऑफिस खाली होने में दिखेगी वृद्धि- विशेषज्ञ
वाणिज्यिक रियल एस्टेट एजेंसी कोलियर्स के अनुसार, सिएटल में ऑफिस बाजार अब संघर्ष कर रहा है और यहां लगभग 25 प्रतिशत ऑफिस खाली हैं। इसके अलावा जो ऑफिस खाली नहीं हैं, वह भी रिमोट वर्किंग की बढ़ती लोकप्रियता चलते खाली हो रहे हैं। कोलियर्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और लीजिंग विशेषज्ञ कॉनर मैकक्लेन ने कहा, "मैक्रोइकोनॉमिक परिस्थितियों और हाइब्रिड वर्क ट्रेंड को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि अगले कुछ महीनों में यहां ऑफिस खाली होने में वृद्धि दिखेगी।"
ट्विटर मुख्यालय का एलन मस्क ने भी नहीं चुकाया किराया
बता दें कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपने सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर मुख्यालय के ऑफिस का किराया नहीं दिया था। ट्विटर इंक पर किराये का 1,36,250 डॉलर यानी करीब 1.12 करोड़ रुपये बकाया है। 16 दिसंबर को ट्विटर को इस बारे में नोटिस भी भेजा था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर इसके खिलाफ मकान मालिक ने अदालत में केस दर्ज किया था। किराया न चुकाने पर मस्क को ऑफिस खाली करना पड़ेगा।