व्हाट्सऐप यूजर्स अब चैट लिस्ट में देख सकेंगे स्टेटस अपडेट्स, मिलेगा नया फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से कॉन्टैक्स्ट के स्टेटस अपडेट्स देखना आसान हो जाएगा। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को चैट लिस्ट में ही स्टेटस अपडेट दिखाए जाएंगे। अभी स्टेटस अपडेट्स देखने के लिए यूजर्स को अलग सेक्शन में जाना पड़ता है। स्टेटस अपडेट्स 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं, ऐसे में कई बार यूजर्स अपडेट्स नहीं देख पाते।
चैट लिस्ट में दिखाया जाएगा स्टेटस अपडेट
व्हाट्सऐप यूजर्स को अभी ऐप ओपेन करने पर सबसे पहले चैट लिस्ट दिखती है, जहां किसी कॉन्टैक्ट से साथ शेयर किया गया आखिरी मेसेज और उसका डिलिवरी स्टेटस दिखता है। वहीं, फीचर इनेबल होने पर मेसेज पढ़े जाने की स्थिति ब्लू टिक के साथ दिखाई जाती है। यह जानकारी कॉन्टैक्ट के नाम के नीचे दिखती है और ऐप अपडेट्स टैकर WABetaInfo की मानें तो इसमें बदलाव होने वाला है। अब प्रोफाइल फोटो के चारों ओर एक सर्कल भी नजर आएगा।
स्क्रीनशॉट में दिखा व्हाट्सऐप का नया फीचर
ब्लॉग साइट ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने का नया विकल्प मिलेगा। अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम में प्रोफाइल फोटो के चारों ओर स्टोरीज की रिंग्स दिखती हैं। ठीक ऐसा ही विकल्प व्हाट्सऐप में मिल सकता है और स्टेटस अपडेट्स शेयर करने वालों की प्रोफाइल फोटो के चारों ओर रिंग दिखेगी। प्रोफाइल फोटो पर टैप कर यह अपडेट देखा जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
स्टेटस अपडेट्स शेयर करने वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा
नए व्हाट्सऐप फीचर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो स्टेटस अपडेट्स शेयर करते हैं या फिर दूसरों के स्टेटस मिस नहीं करना चाहते। ब्लॉग साइट ने बताया है कि जो यूजर्स स्टेटस नहीं पोस्ट करते हैं या फिर स्टेटस अपडेट्स से जुड़ा नया फीचर इस्तेमाल नहीं करना चाहते, उन्हें सेटिंग्स में जाकर इसे डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, उन्हें स्टेटस सेक्शन में जाकर पहले की तरह अपडेट्स देखने का विकल्प मिलता रहेगा।
बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है फीचर
स्टेटस अपडेट्स से जुड़े नए फीचर की जानकारी पिछले साल पहले भी मिली थी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इसे अब बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया गया है। उपलब्धता की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.18.17 के साथ टेस्टर्स को मिल रहा है। अगले कुछ सप्ताह में iOS यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद इसे सभी के लिए स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
गलती से डिलीट हुआ मेसेज कर सकेंगे रिकवर
संकेत मिले हैं कि मेसेजिंग ऐप के एक फीचर की मदद से जल्द यूजर्स पहले डिलीट किए गए मेसेजेस रिकवर कर सकेंगे। नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन में दिखा है और टेस्टिंग फेज में है। WABetaInfo के मुताबिक, कोई मेसेज भेजने के बाद उस गलती से डिलीट करने वालों को ऐप एक अनडू बटन दिखाएगी। यानी कि अगर आपने 'डिलीट फॉर एवरीवन' की जगह 'डिलीट फॉर मी' पर टैप कर दिया था, तो आप मेसेज रिकवर कर सकेंगे।