भारत से संचालित साइबर अपराध के कारण अमेरिकी नागरिकों ने गवाएं लगभग 83,000 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
दुनियाभर में साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से संचालित फिशिंग गिरोहों और धोखेबाजों के कारण इस साल नवंबर तक अमेरिकी नागरिकों को लगभग 83,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि इन पीड़ितों में अधिकांश बुजुर्ग थे और पिछले दो सालों में इनसे करीब 25,000 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
FBI और CBI एक साथ काम करेंगी
एक अधिकारी ने बताया कि 'टेक सपोर्ट' के नाम पर हुए धोखाधड़ी के मामलों में सालाना 130% की दर से वृद्धि हुई है। अमेरिकी लोगों से इसके नाम पर पिछले दो सालों में 9,200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। वहीं सबसे ज्यादा धोखाधड़ी निवेश के नाम पर हुई। इन फिशिंग गिरोहों और कॉल सेंटर को पकड़ने के लिए FBI ने CBI, इंटरपोल तथा दिल्ली पुलिस के साथ काम करने का फैसला किया है।