नए फीचर के साथ मजेदार होगा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल, रील्स में ऐड कर पाएंगे स्टिकर्स
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में जल्द नए फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनके साथ यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा। कुछ साल पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया था और अब इसे इंस्टाग्राम रील्स का हिस्सा बनाया जाएगा। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में कई नए फीचर्स और सुधार होने वाले हैं, जिनसे जुड़ी जानकारी कंपनी CEO एडम मॉसेरी ने ट्विटर पर एक वीडियो में दी है।
एडम मॉसेरी ने ट्वीट किया वीडियो
नए फीचर्स की जानकारी देते हुए एडम ने एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट में लिखा, 'हम कुछ नए रील्स फीचर्स लॉन्च कर रहे हैं, जिसके साथ लोगों के लिए मजेदार कंटेंट खोजना और शेयर करना आसान हो जाएगा।' उन्होंने बताया कि जल्द क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम रील्स में स्टिकर्स ऐड करने का विकल्प मिलने लगेगा। इसके अलावा यूजर्स अपनी रील्स को इंस्टाग्राम अकाउंट से ही फेसबुक पर क्रॉसपोस्ट कर सकेंगे और फेसबुक रील्स के इनसाइट्स भी देख पाएंगे।
इंस्टाग्राम रील्स में ऐसे लगा पाएंगे स्टिकर्स
सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करने के बाद रील शूट या फिर लाइब्रेरी से अपलोड करनी होगी। इसके बाद आप स्टिकर ऑप्शन पर टैप कर स्टिकर पेज से पसंदीदा स्टिकर चुन पाएंगे। अब अपना प्रॉम्प्ट या CTA लिखने के बाद आप 'ऐड योर्स' स्टिकर ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं। आखिर में रील वीडियो ऑनलाइन शेयर करना होगा। बता दें, आपको स्टिकर्स में खुद का प्रॉम्प्ट, कलर, फॉन्ट और दूसरे कस्टमाइजेशंस ऐड करने जैसे विकल्प मिल जाएंगे।
फेसबुक पर मिलेंगे अतिरिक्त रील इनसाइट्स
सामने आया है कि जल्द एलिजिबल क्रिएटर्स के लिए क्रिएटर स्टूडियो की मदद से फेसबुक स्टार्स टिपिंग फीचर भी उपलब्ध होगा। साथ ही उन्हें अतिरिक्त रील इनसाइट्स फेसबुक पर दिखेंगे और समझने में मदद मिलेगी कि रील कैसा परफॉर्म कर रही है। इसी तरह इंस्टाग्राम भी कई नए बदलावों की टेस्टिंग कर रही है और जल्द यूजर्स को रील्स की तरह 9:16 स्क्रीन रेशियो में फुल-स्क्रीन फोटोज अपलोड करने का विकल्प मिल सकता है।
ज्यादा यूजर्स को ऑप्ट-इन एनक्रिप्टेड मेसेजेस फीचर
मेटा ने इंस्टाग्राम ऐप में मिलने वाला ऑप्ट-इन एनक्रिप्टेड मेसेजेस फीचर ज्यादा देशों में रोलआउट करने का फैसला किया है। इससे पहले तक नया फीचर केवल रूस और यूक्रेन में मिल रहा था। मेटा ने कहा है कि शुरुआती टेस्ट में फीचर 18 साल से ज्यादा उम्र के यूजर्स को मिल रहा था, लेकिन अब इसे ज्यादा सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके साथ व्हाट्सऐप जैसी ही प्राइवेसी इंस्टाग्राम यूजर्स को भी मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मेसेज भेजने और उसे रिसीव करने वालों के बीच काम करता है। सेंडर की ओर से भेजा गया मेसेज एनक्रिप्ट होकर कोड में बदल जाता है, जिसे केवल रिसीवर डिक्रिप्ट कर सकता है।