ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को कार्यालय का किराया न चुकाने पर मुकदमा दर्ज, 1.12 करोड़ रुपये बकाया
क्या है खबर?
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पास अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर मुख्यालय ऑफिस का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर इंक पर ऑफिस किराये का 1,36,250 डॉलर यानी करीब 1.12 करोड़ रुपये बकाया है।
मकान मालिक ने 16 दिसंबर को ट्विटर को इस बारे में नोटिस भी भेजा था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर इसके खिलाफ उन्होंने अदालत में वाद दायर कर दिया।
कार्रवाई
कार्यालय खाली करवा सकते हैं मकान मालिक
ब्लूमबर्ग के अनुसार, मकान मालिक कोलंबिया रीट का कहना है कि 16 दिसंबर को ही ट्विटर को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज अगले पांच दिनों में खत्म हो रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी को सूचना देने के इतने दिन भी किराया न चुका पाने के कारण अब उन्होंने ट्विटर पर सैन फ्रांसिस्को की राज्य अदालत में मुकदमा दायर कराया है। किराया न चुकाने पर वह कार्यालय खाली कराएंगे।
बकाया
ट्विटर ने मुख्यालय समेत कई अन्य कार्यालयों का भी नहीं चुकाया किराया- रिपोर्ट
न्यूयॉर्क टाइम्स ने 13 दिसंबर को रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें कहा गया था कि ट्विटर ने अपने मुख्यालय या इसके किसी भी अन्य वैश्विक कार्यालयों के किराये का हाल के सप्ताह में भुगतान नहीं किया है।
कंपनी पर इस महीने की शुरुआत में दो चार्टर उड़ानों के भुगतान को लेकर भी मुकदमा दायर किया गया था।
वहीं ट्विटर ने इस मामले में पूछे सवालों का कोई जवाब नहीं किया है। मीडिया ने उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विवाद
कमर्चारियों को 24 घंटे काम करने के लिए बेडरूम में बदला था ऑफिस स्पेस
ट्विटर इससे पहले भी तब विवादों में थी जब कंपनी के CEO मस्क ने कर्मचारियों की बड़े पैमाने में छंटनी की।
इसके अलावा कथित तौर पर कर्मचारियों के 24 घंटे काम करने के लिए कुछ ऑफिस स्पेस को बेडरूम में बदल दिया था।
सैन फ्रांसिस्को के अधिकारियों ने जब इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि इस बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को आवासीय उपयोग में लेने के लिए किसी भी तरह कोई परमिट नहीं लिया गया था।
नुकसान
मस्क ने इस साल गंवाए करोड़ों रुपये
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को भी टेस्ला के शेयरों में 11 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई थी। ऐसे में 51 वर्षीय मस्क ने अपनी संपत्ति से करीब 11.33 लाख करोड़ रुपये गंवा दिये हैं।
4 नवंबर, 2021 को मस्क की कुल संपत्ति 34,000 करोड़ डॉलर (28.13 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गई थी और वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
हालांकि, इस महीने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने उन्हें पछाड़ दिया है।
सौदा
मस्क को ट्विटर खरीदने के बाद उठाना पड़ा है भारी नुकसान
मस्क ने अक्टूबर के अंत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इस सौदे के लिए मस्क ने टेस्ला में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी बेच दी थी।
ऐसे में इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अब उनकी सबसे बड़ी संपत्ति नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयरों में 65 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। ट्विटर खरीदने के बाद टेस्ला के निवेशकों ने अपने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है, जिससे मस्क की नेटवर्थ भी गिरी है।