दो प्रतिशत से कम विंडोज कंप्यूटर्स में मौजूद है लेटेस्ट विंडोज 11 OS, स्टडी में दावा
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बेशक लेटेस्ट विंडोज 11 OS फ्री अपडेट के तौर पर रोलआउट कर रही हो, लेकिन ज्यादा यूजर्स इस बदलाव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
बिजनेस और कंज्यूमर PCs से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या दो प्रतिशत से भी कम है।
यानी कि जितने विंडोज कंप्यूटर्स में अभी विंडोज XP इंस्टॉल है, उनसे भी कम में विंडोज 11 इस्तेमाल किया जा रहा है।
स्टडी
लांसवीपर सर्वे में सामने आया डाटा
IT असेट मैनेजमेंट कंपनी लांसवीपर की ओर से हाल ही में किए गए एक सर्वे के बाद नया डाटा सामने आया है।
कंपनी ने दुनियाभर के एक करोड़ PCs को इस सर्वे का हिस्सा बनाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज 11 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या विंडोज XP यूजर्स से भी कम है।
सर्वे में शामिल PCs में से विंडोज XP के पास 1.71 प्रतिशत शेयर रहा, जबकि विंडोज 11 का शेयर केवल 1.44 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।
शेयर
विंडोज 10 के पास है सबसे ज्यादा शेयर
डाटा में सामने आया है कि ज्यादातर PC यूजर्स अब भी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने अपना सिस्टम अपडेट नहीं किया है।
सामने आया है कि मौजूदा विंडोज कंप्यूटर्स में से 80.3 प्रतिशत में विंडोज 10 वर्जन ही इंस्टॉल है।
बेशक विंडोज 10 से विंडोज 11 में स्विच करना फ्री हो, लेकिन ज्यादातर बिजनेस ऐसा नहीं कर रहे और मौजूदा वर्जन के साथ ही खुश हैं।
वजह
विंडोज 11 क्यों नहीं इंस्टॉल कर रहे नए यूजर्स?
रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर नए यूजर्स के लिए विंडोज 11 से जुड़ी हार्डवेयर संबंधी जरूरतें और नए सुरक्षा प्रोटोकॉल्स इसे इंस्टॉल ना करने की वजह बने हैं।
लांसवीपर सर्वे के मुताबिक, करीब 55 प्रतिशत डिवाइसेज विंडोज 11 के लिए कंपैटिबल नहीं हैं।
ये कंप्यूटर्स TPM 2.0 रिक्वायरमेंट्स से मेल नहीं खाते, जिन्हें यूजर्स की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना गया है।
कंपनी ने लॉन्च के वक्त ही सिस्टम रिक्वायरमेंट्स शेयर किए थे।
अपग्रेड
सुरक्षा के लिहाज से विंडोज 11 अपग्रेड जरूरी
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 लॉन्च के वक्त बताया था कि TPM 2.0 आज की दुनिया में सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है।
कंपनी का कहना है कि कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़कर काम करने वाले कॉर्पोरेट सिस्टम्स के लिए यह न्यूनतम सुरक्षा संबंधी आवश्यकता है।
सर्वे करने वाली कंपनी ने बताया है कि करीब आधे (47 प्रतिशत) विंडोज वर्कस्टेशंस TRM रिक्वायरमेंट्स का पालन नहीं करते।
बता दें, विंडोज 10 वर्जन साल 2025 तक बिजनेस में बना रहेगा।
अपडेट
अपने सिस्टम के लिए चेक करें अपडेट
अपने विंडोज सिस्टम के स्टार्ट मेन्यू में 'अपडेट्स' लिखकर विंडोज अपडेट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यहां विंडोज 11 अपडेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा और ऐसा ना हो तो 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करना होगा।
एक बार अपडेट डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाएगा।
रीस्टार्ट करने के बाद सिस्टम विंडोज 11 में बूट होगा और विंडोज 10 की सेटिंग्स टेकओवर होंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लेटेस्ट विंडोज अपडेट्स चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर्स के अपडेट और फीचर्स आपको बाकियों से पहले मिलेंगे। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स, सॉफ्टवेयर्स और फीचर्स को टेस्ट करना होता है।