कोरोना: हो सकता है दुनिया को महामारी के पहले मरीज का पता ही न चले- WHO
कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर चीन में चल रही जांच के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि दुनिया को कभी कोरोना के पहले मरीज के बारे में पता ही न चले। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम कोरोना वायरस की शुरुआत का पता लगाने के लिए वुहान पहुंच चुकी है। फिलहाल क्वारंटीन में रह रही टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चीनी अधिकारियों से बात करेगी।
अंतरराष्ट्रीय टीम क्या जांच करेगी?
चीन के वुहान में दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से यह माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की शुरुआत वुहान से ही हुई है। अधिकतर शोध के मुताबिक, इस बात की संभावना है कि यह वायरस जानवरों से इंसान में फैला था। स्वास्थ्य और पशु विशेषज्ञों वाली यह टीम इस बात की जांच करेगी कि चीन में कोरोना वायरस कैसे सामने आया और कैसे इस महामारी की शुरुआत हुई थी।
हो सकता है पेशेंट जीरो का पता भी न चले- WHO
इस जांच के बीच WHO की वरिष्ठ अधिकारी मारिया वान केरखोव ने शुक्रवार को कहा कि हो सकता है कि दुनिया को कोरोना वायरस के पेशेंट जीरो (पहले मरीज) के बारे में पता न चले। गौरतलब है कि दिसंबर, 2019 में शुरु हुई कोरोना वायरस महामारी अब तक दुनियाभर में 20 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है, लेकिन अभी तक पुख्ता तौर पर यह पता नहीं चला है कि महामारी की शुरुआत कहां से हुई थी।
चीन पर लगे हैं जानकारी छिपाने के आरोप
कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के पहले से ही चीन पर इसे लेकर जानकारी छिपाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि चीन ने WHO और दूसरी संबंधित संस्थाओं को कोरोना वायरस की पर्याप्त जानकारी नहीं दी थी, जिससे समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जा सका। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर चीन पर खासा हमलावर रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' तक करार दे दिया था।
दुनियाभर में क्या है महामारी की स्थिति
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 9.38 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 20.09 लाख की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 2.35 करोड़ लोग संक्रमित हैं और 3.92 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर काबिज में भारत में अभी तक 1.05 करोड़ लोग संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 1.52 लाख जान गंवा चुके हैं। वहीं चीन में 97,616 संक्रमितों में से 4,796 की मौत हुई है।