कोरोना वायरस: अमेरिका में लगभग 90 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, बेहद कम है रफ्तार
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में अब तक लगभग 90 लाख नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि अभी तक महामारी पर वैक्सीनेशन का असर दिखना शुरू नहीं हुआ है और राज्य संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने पर जोर दे रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, धीमी रफ्तार के कारण कोई भी राज्य वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य के नजदीक तक नहीं है।
आंकड़े
राज्यों को दी गई 2.5 करोड़ खुराकों में से महज 90 लाख हुई उपयोग
अमेरिकी रोग नियंत्रण और निवारण केंद्र (CDC) के अनुसार, देश में अब तक 89,87,322 लोगों को वैक्सीन की दो खुराकों में से एक खुराक लग चुकी है, जो डोनाल्ड ट्रंप की केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दी गई 2.5 करोड़ खुराकों के एक-तिहाई से भी कम है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक कोई भी राज्य अपने हिस्से की सभी खुराकों के उपयोग के नजदीक तक नहीं आया है, जो कि उम्मीद से भी कम रफ्तार है।
पर्याप्त खुराकें नहीं
राज्यों की दलील- ट्रंप सरकार से नहीं मिल रहीं पर्याप्त खुराकें
धीमे वैक्सीनेशन के बीच कई राज्यों ने ट्रंप सरकार से पर्याप्त खुराकें न मिलने की बात कही है। मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने ट्रंप प्रशासन से फाइजर वैक्सीन की एक लाख खुराकें सीधे खरीदने की अनुमति मांगी है।
वहीं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लेसियो ने भी ट्रंप सरकार के और खुराकें न भेजने पर वैक्सीन की कमी पड़ने की बात कही है। उन्होंने जनवरी में शहर के 10 लाख निवासियों को वैक्सीन लगाने का वादा किया है।
चिंता
न्यूयॉर्क के गवर्नर ने भी जताई पर्याप्त खुराकें उपलब्ध न होने पर चिंता
न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर एंड्रयू कूमो ने भी ट्रंप प्रशासन से कम खुराकें मिलने की बात कही है। सोमवार को उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क की 1.9 करोड़ आबादी में से लगभग 40 लाख को अभी वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन राज्य के पास महज 10 लाख खुराकें हैं।
उन्होंने कहा, "हमें केंद्र सरकार से हर हफ्ते महज तीन लाख खुराकें मिलती हैं। इस दर पर वर्तमान में वैक्सीनेशन के पात्र लोगों को ही खुराक देने में 14 हफ्ते लग जाएंगे।"
प्रयास तेज
राज्यों ने शुरू किया वैक्सीनेशन की अपनी क्षमता बढ़ाना
कम खुराकों की उपलब्धता और धीमे वैक्सीनेशन की शिकायतों के बीच कई राज्यों ने रफ्तार को तेज करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया गया है और वे स्पोर्ट्स वेन्यूज, कन्वेंशन हॉल और खाली स्कूलों आदि को वैक्सीन केंद्रों में तब्दील कर अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।
महामारी की मौजूदा लहर के केंद्र लॉस एंजिलिस में भी डोजर स्टेडियम को एक बड़े वैक्सीनेशन केंद्र में बदला जा रहा है जो इस हफ्ते के अंत तक शुरू हो जाएगा।
स्थिति
अमेरिका में पिछले हफ्ते रोजाना औसतन 3,200 मौतें
बता दें कि 90 लाख अमेरिकियों को वैक्सीन लगने के बावजूद अमेरिका में महामारी की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा है और पिछले हफ्ते देश में रोजाना औसतन 3,200 लोगों की जान गई। अभी तक कुल 3.76 लाख अमेरिकियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है।
संक्रमितों की बात करें तो देश में अब तक कुल 2.26 करोड़ लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।