NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बिडेन ने दिया एकता का संदेश, जानें क्या-क्या कहा
    अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बिडेन ने दिया एकता का संदेश, जानें क्या-क्या कहा
    1/9
    दुनिया 1 मिनट में पढ़ें

    अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बिडेन ने दिया एकता का संदेश, जानें क्या-क्या कहा

    लेखन मुकुल तोमर
    Nov 08, 2020
    09:51 am
    अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बिडेन ने दिया एकता का संदेश, जानें क्या-क्या कहा

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद अपने पहले भाषण में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन ने अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि वे लोगों को बांटने नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे। एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे देश को ब्लू स्टेट या रेड स्टेट के तौर नहीं देखते, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के तौर पर देखते हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों से भी कहा कि वह उनके प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं।

    2/9

    हम इतिहास में सबसे अधिक वोटों के साथ जीते- बिडेन

    डेलावेयर स्थित अपने मूल शहर विल्मिंगटन से अमेरिका और अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा, "इस देश की जनता ने जबाव दे दिया है। उन्होंने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है। ये लोगों की जीत है। हम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सबसे अधिक वोटों, 7.4 करोड़, के साथ जीते हैं।" उन्होंने कहा कि देशभर और पूरी दुनिया में हर्ष, नई आशा और उम्मीद की लहर देखी गई और लोगों को उम्मीद है कि कल बेहतर होगा।

    3/9

    बिडेन बोले- मुझे रेड स्टेट्स और ब्लू स्टेट्स नहीं दिखते

    बिडेन ने कहा, "मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की शपथ लेता हूं जो बांटने नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेगा। हमें रेड स्टेट्स और ब्लू स्टेट्स नहीं दिखते और केवल यूनाइटेड स्टेट्स दिखता है। मैं दिल से कोशिश करूंगा कि आप सभी का भरोसा जीत सकूं... मैंने अमेरिका की आत्मा को पुन: जीवित करने, इस देश की रीढ़ को फिर से बनाने, मध्यम वर्ग और पूरी दुनिया में फिर से अमेरिका को सम्मानीय बनाने के लिए ये पद चाहा है।"

    4/9

    "मेरे लिए फिर से खड़ा हुआ अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय"

    बाइडन ने अपने संबोधन में अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय का खासतौर पर धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा, "जब ये अभियान पिछड़ रहा था, अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय फिर से मेरे लिए खड़ा हुआ। उन्होंने मेरा साथ दिया और मैं उनका साथ दूंगा।"

    5/9

    ट्रंप के समर्थकों से बोले बिडेन- हम दुश्मन नहीं

    ट्रंप के समर्थकों को भी संबोधित करते हुए बिडेन ने अपने संबोधन में कहा, "आपमें से जिसने भी ट्रंप को वोट दिया है, मैं आपकी निराशा समझ सकता हूं। मैं खुद दो बार हार चुका हूं। लेकिन अब एक-दूसरे को एक मौका देकर देखते हैं। अब कड़वी बयानबाजी से दूर रहने का समय है। गर्मागर्मी को कम करें। एक-दूसरे से फिर मिलें, एक-दूसरे को फिर सुनें। प्रगित करने के लिए हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन मानना छोड़ना होगा।"

    6/9

    कोरोना वायरस पर काबू पाना होगा बिडेन का पहला काम

    बिडेन ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि उनका पहला काम कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करना होगा क्योंकि इसके बिना अमेरिकी लोगों का जीवन सामान्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "सोमवार को मैं एक ग्रुप की घोषणा करूंगा जिसमें शीर्ष के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ हमारे कोविड प्लान को लेकर काम करेंगे। इस प्लान को 21 जनवरी, 2020 से लागू किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि ये प्लान पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित होगा।

    7/9

    ये अमेरिका के घावों का भरने का समय- बिडेन

    बिडेन ने कहा, "बाइबल में कहा गया है कि हर चीज का मौसम होता है। ये अमेरिका में घावों को भरने का समय है... अमेरिका के लोग शिष्टता की वापसी, लोकतंत्र की रक्षा करने औऱ सभी को बराबर मौका देने की मांग कर रहे हैं।"

    8/9

    बिडेन बोले- ऐसी कोई चीज नहीं जिसे अमेरिका न कर पाए

    अपने भाषण के अंत में बिडेन ने कहा, "मैं एक गर्वित डेमोक्रेट हूं, लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शासन चलाऊंगा। हमारा काम कठिन है। जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया और जिन्होंने मुझे वोट दिया, मैं उन सभी के लिए काम करूगा। चलिए अमेरिका में दैत्यीकरण बंद करते हैं... हम अच्छे लोग हैं। ये संयुक्त राज्य अमेरिका है और कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हम एक साथ आकर न कर पाए हों।"

    9/9

    कैसे रहे चुनाव के नतीजे?

    चुनावी नतीजों की बात करें तो शनिवार को पेंसिल्वेनिया में जीत के साथ ही बिडेन बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के आंकड़े को पार कर गए थे और उन्होंने ट्रंप को हरा दिया था। इसके बाद वह नवादा में भी जीत दर्ज कर चुके हैं और उनके अभी 279 इलेक्टोरल वोट हैं। बिडेन जॉर्जिया और एरिजोना में भी आगे चल रहे हैं और यहां जीतने पर उनका बहुमत और बढ़ जाएगा।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
    जो बाइडन
    कमला हैरिस

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

    डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप को हराया डोनाल्ड ट्रंप
    अमेरिका: कौन हैं पहली महिला उपराष्ट्रपति बन इतिहास रचने वालीं भारतीय मूल की कमला हैरिस? जो बाइडन
    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: मिशिगन और जॉर्जिया में मतगणना रुकवाने के केस हारे ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
    अमेरिकी चुनाव: ट्रंप हारे तो तीन दशक में दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने वाले पहले शख्स होंगे डोनाल्ड ट्रंप

    जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: जीतने की कगार पर बिडेन, जानें किस राज्य में कौन आगे डोनाल्ड ट्रंप
    अमेरिका: हवाई में आग से मरने वालों का आंकड़ा 67 पर पहुंचा, हालात अब भी बेकाबू अमेरिका
    G-20 शिखर सम्मेलन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए ITC मौर्या होटल में 400 कमरे बुक G-20 शिखर सम्मेलन
    अमेरिका: ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन को पागल कहा, बोले- तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

    कमला हैरिस

    प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन ने की बातचीत, कोविड महामारी समेत कई अहम मुद्दों पर की चर्चा नरेंद्र मोदी
    निर्मला सीतारमण और किरण मजूमदार दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल एंजेला मार्केल
    टाइम मैग्जीन ने जो बाइडन और कमला हैरिस को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर 2020' अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
    कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये वैश्विक नेता लगवा चुके हैं वैक्सीन भारत की खबरें
    अगली खबर

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023