अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बिडेन ने दिया एकता का संदेश, जानें क्या-क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद अपने पहले भाषण में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन ने अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि वे लोगों को बांटने नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेंगे। एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे देश को ब्लू स्टेट या रेड स्टेट के तौर नहीं देखते, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के तौर पर देखते हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों से भी कहा कि वह उनके प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं।
हम इतिहास में सबसे अधिक वोटों के साथ जीते- बिडेन
डेलावेयर स्थित अपने मूल शहर विल्मिंगटन से अमेरिका और अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बिडेन ने कहा, "इस देश की जनता ने जबाव दे दिया है। उन्होंने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है। ये लोगों की जीत है। हम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सबसे अधिक वोटों, 7.4 करोड़, के साथ जीते हैं।" उन्होंने कहा कि देशभर और पूरी दुनिया में हर्ष, नई आशा और उम्मीद की लहर देखी गई और लोगों को उम्मीद है कि कल बेहतर होगा।
बिडेन बोले- मुझे रेड स्टेट्स और ब्लू स्टेट्स नहीं दिखते
बिडेन ने कहा, "मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की शपथ लेता हूं जो बांटने नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करेगा। हमें रेड स्टेट्स और ब्लू स्टेट्स नहीं दिखते और केवल यूनाइटेड स्टेट्स दिखता है। मैं दिल से कोशिश करूंगा कि आप सभी का भरोसा जीत सकूं... मैंने अमेरिका की आत्मा को पुन: जीवित करने, इस देश की रीढ़ को फिर से बनाने, मध्यम वर्ग और पूरी दुनिया में फिर से अमेरिका को सम्मानीय बनाने के लिए ये पद चाहा है।"
"मेरे लिए फिर से खड़ा हुआ अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय"
बाइडन ने अपने संबोधन में अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय का खासतौर पर धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा, "जब ये अभियान पिछड़ रहा था, अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय फिर से मेरे लिए खड़ा हुआ। उन्होंने मेरा साथ दिया और मैं उनका साथ दूंगा।"
ट्रंप के समर्थकों से बोले बिडेन- हम दुश्मन नहीं
ट्रंप के समर्थकों को भी संबोधित करते हुए बिडेन ने अपने संबोधन में कहा, "आपमें से जिसने भी ट्रंप को वोट दिया है, मैं आपकी निराशा समझ सकता हूं। मैं खुद दो बार हार चुका हूं। लेकिन अब एक-दूसरे को एक मौका देकर देखते हैं। अब कड़वी बयानबाजी से दूर रहने का समय है। गर्मागर्मी को कम करें। एक-दूसरे से फिर मिलें, एक-दूसरे को फिर सुनें। प्रगित करने के लिए हमें अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन मानना छोड़ना होगा।"
कोरोना वायरस पर काबू पाना होगा बिडेन का पहला काम
बिडेन ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि उनका पहला काम कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करना होगा क्योंकि इसके बिना अमेरिकी लोगों का जीवन सामान्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "सोमवार को मैं एक ग्रुप की घोषणा करूंगा जिसमें शीर्ष के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ हमारे कोविड प्लान को लेकर काम करेंगे। इस प्लान को 21 जनवरी, 2020 से लागू किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि ये प्लान पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित होगा।
ये अमेरिका के घावों का भरने का समय- बिडेन
बिडेन ने कहा, "बाइबल में कहा गया है कि हर चीज का मौसम होता है। ये अमेरिका में घावों को भरने का समय है... अमेरिका के लोग शिष्टता की वापसी, लोकतंत्र की रक्षा करने औऱ सभी को बराबर मौका देने की मांग कर रहे हैं।"
बिडेन बोले- ऐसी कोई चीज नहीं जिसे अमेरिका न कर पाए
अपने भाषण के अंत में बिडेन ने कहा, "मैं एक गर्वित डेमोक्रेट हूं, लेकिन मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शासन चलाऊंगा। हमारा काम कठिन है। जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया और जिन्होंने मुझे वोट दिया, मैं उन सभी के लिए काम करूगा। चलिए अमेरिका में दैत्यीकरण बंद करते हैं... हम अच्छे लोग हैं। ये संयुक्त राज्य अमेरिका है और कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे हम एक साथ आकर न कर पाए हों।"
कैसे रहे चुनाव के नतीजे?
चुनावी नतीजों की बात करें तो शनिवार को पेंसिल्वेनिया में जीत के साथ ही बिडेन बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के आंकड़े को पार कर गए थे और उन्होंने ट्रंप को हरा दिया था। इसके बाद वह नवादा में भी जीत दर्ज कर चुके हैं और उनके अभी 279 इलेक्टोरल वोट हैं। बिडेन जॉर्जिया और एरिजोना में भी आगे चल रहे हैं और यहां जीतने पर उनका बहुमत और बढ़ जाएगा।