कोरोना वायरस: अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे BA.2.86 वेरिएंट के बारे में क्या-क्या पता है?
एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है, जिसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। BA.2.86 नामक यह वेरिएंट अमेरिका में फैल रहा है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के ताजा अनुमान के अनुसार, BA.2.86 ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का म्यूटेंट वर्जन है और यह देश के लगभग 10 प्रतिशत नए कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार है। आइए इस नए वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पहली बार कब और कहां मिला था BA.2.86 और इसमें क्या खास?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के PhD वायरोलॉजिस्ट एंड्रयू पेकोज ने टुडे डॉट कॉम को बताया कि BA.2.86 को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर 'पिरोला' कहा है और यह पहली बार अगस्त में इजरायल और डेनमार्क में पाया गया था। यह ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का एक वर्जन है और इसमें 2023 में सबसे ज्यादा फैलने वाले XBB.1.5 वेरिएंट के मुकाबले 36 अधिक म्यूटेशन हैं। इसी कारण इसके वैक्सीन और इम्युनिटी को चकमा देने की आशंका जताई जा रही है।
BA.2.86 ले रहा दूसरे वेरिएंट्स की जगह
CDC द्वारा 18 नवंबर को दी गई जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में 27 नवंबर को समाप्त होने वाली 2 सप्ताह की अवधि के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 9.7 प्रतिशत और मृत्यु दर 8.3 प्रतिशत बढ़ी है। CDC के अनुसार, इन 2 सप्ताह में इस वेरिएंट से जुड़े मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन इसने कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाया नहीं है, बल्कि अन्य वेरिएंट्स की जगह ली है।
क्या BA.2.86 खतरनाक है?
अगस्त में प्रकाशित BA.2.86 के शुरुआती विश्लेषण में CDC ने कहा था कि ये वेरिएंट कोरोना वायरस वैक्सीन और संक्रमण के कारण पैदा हुई इम्युनिटी को चकमा देने में अधिक सक्षम हो सकता है। हालांकि, बाद में आए आंकड़ों के बाद ये विश्लेषण बदल गया और अब CDC का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि BA.2.86 के कारण अधिक गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। बूस्टर खुराक के इसके खिलाफ प्रभावी होने की संभावना है।
BA.2.86 कहां-कहां फैल रहा है?
ग्लोबल इनीशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फलुएंजा डाटा (GISAID) के अनुसार, BA.2.86 वेरिएंट के 47 देशों में 6,300 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके सबसे अधिक मामले देश यूनाइटेड किंगडम (UK), फ्रांस, स्वीडन, अमेरिका, स्पेन और कनाडा में आए हैं। GISAID और CDC के अनुसार, अमेरिका में कम से कम 30 राज्यों में इसके अनुमानित 540 मामले सामने आए हैं। वेरिएंट के अन्य देशों में भी फैलने और कम टेस्टिंग के कारण पकड़ में न आने की भी आशंका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आने के बीच चीन में बच्चों में एक रहस्यमयी निमोनिया फैल रहा है। बीजिंग में एक समय इस रहस्यमयी निमोनिया के 1,200 से अधिक मामले सामने आ रहे थे। इस घटना ने कोरोना महामारी की यादें ताजा कर दी हैं। इसकी शुरुआत भी इसी तरह चीन से ही हुई थी और पहले वुहान के कुछ लोगों को रहस्यमयी निमोनिया होना शुरू हुआ था। देखते ही देखते इसने पूरी दुनिया को प्रकोप में ले लिया।