इस ट्रैवल कंपनी ने बनाई विशेष योजना, बिना फोन सैर-सपाटा करेंगे यात्री
आज के समय में लोगों के लिए फोन इतना ज्यादा जरूरी हो गया है कि वो यात्रा के समय भी मौज-मस्ती कम करते हैं और फोन पर ज्यादा व्यस्त रहते हैं। इसी चीज को देखते हुए अमेरिका आधारित FTLO ट्रैवल कंपनी ने एक अनोखी योजना बनाई है। इसके तहत यह कंपनी अपने यात्रियों को बगैर फोन के यात्रा करने का अवसर देगी यानी यात्रा के दौरान आप अपना फोन पास नहीं रख सकेंगे। आइये पूरी खबर जानते हैं।
फोन मुक्त यात्रा का क्या है उद्देश्य?
FTLO ट्रैवल कंपनी फरवारी, 2024 से यात्रा के दौरान फोन पर प्रतिबंध लगाएगी। इसमें यात्री यात्रा के समय फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, फिर चाहें उन्हें गूगल मैप देखना हो या फिर ई-मेल। ऐसा करने का कंपनी का उद्देश्य यह है कि यात्री स्थानीय लोगों के साथ जुड़ सके और उनके वातावरण में जीने का अनुभव प्राप्त कर सके। इस योजना के तहत पर्यटक अपने फोन का इस्तेमाल किए बिना 5 दिन या 1 हफ्ते तक यात्रा करेंगे।
योजना के तहत यात्री इन विदेशों की कर पायेंगे यात्रा
जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस योजना के तहत यात्रा का अनुभव करने वाले लोगों को 2024 में इटली, क्यूबा, पुर्तगाल, मैक्सिको, कोस्टा रिका और आइसलैंड जैसे स्थलों की यात्रा कराएगी। इसमें 14 लोगों के समूह के लिए 1.66 लाख रुपये से यात्रा शुरू होगी और 7 दिन के पैकेज के लिए इसकी कीमत 2.66 लाख रुपये होगी। इस पैकेज में जहाज का किराया शामिल नहीं है और कोई भी व्यक्ति कहीं से भी इस यात्रा में शामिल हो सकता है।
कंपनी के मालिक ने क्या कहा?
CNN के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक और CEO तारा कैपेल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बिना फोन के यात्रा करने की चुनौती को जरूर अपनाएंगे। उन्होंने कहा, "आज के डिजिटल दौर में हम फोन पर निर्भर हो गए हैं। इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य और वर्तमान जगह पर उपस्थित रहने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में फोन रहित योजना से यात्री जिस भी गंतव्य पर जाएंगे, उससे पूरी तरह से जुड़ सकते हैं।"
"फोन का इस्तेमाल करने पर समूह से किया जा सकता है बाहर"
कैपेल ने आगे बताया, "यात्रा में शामिल होने वाले लोग अगर फोन अपने साथ लाते हैं तो उन्हें सलाह दी जाएगी कि वे इसे सामान में ही छोड़ दें या फिर होटल के सुरक्षित डिब्बे में रख दें। इसके बाद अगर कोई फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसे समूह छोड़ने के लिए भी कहा जा सकता है।" हालांकि, इस योजना के तहत यात्री तस्वीरें खींचने के लिए डिजिटल कैमरा ला सकते हैं।