Page Loader
अमेरिका: व्यक्ति ने आखिरी मिनट में खरीदा लॉटरी टिकट, जीते लगभग 41 करोड़ रुपये
अमेरिकी व्यक्ति ने लगभग 37 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती

अमेरिका: व्यक्ति ने आखिरी मिनट में खरीदा लॉटरी टिकट, जीते लगभग 41 करोड़ रुपये

लेखन अंजली
Nov 15, 2023
07:32 pm

क्या है खबर?

किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। हाल ही में एक ऐसा ही वाकया अमेरिका के एक व्यक्ति के साथ हुआ। उनका लॉटरी खेलने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन आखिरी मिनट के फैसले के कारण वे आज करोड़पति बन चुके हैं। दरअसल, जब व्यक्ति ने अपना लॉटरी टिकट स्क्रैच किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उस टिकट से उनकी 50 लाख डॉलर (लगभग 41 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

यह मामला फेयरफैक्स शहर के निवाली एलेक्जेंडर पिचशेव नामक व्यक्ति का है। उन्होंने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि जब वह नटली स्ट्रीट में सेफवे स्टोर पर गए तो उन्होंने लॉटरी खेलने की योजना नहीं बनाई थी। हालांकि, लॉटरी वेंडिंग मशीन के पास से गुजरते समय उन्होंने अपना मन बदल लिया। एलेक्जेंडर ने फॉर्च्यून टिकट चुना और 50 लाख डॉलर का शीर्ष पुरस्कार जीता।

बयान

व्यक्ति ने ऐप पर की जीती हुई राशि की जांच 

एलेक्जेंडर के मुताबिक, इतनी बड़ी राशि जीतने पर उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था, इसलिए उन्होंने सबसे पहले इसकी जांच की और तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ कि उन्होंने सच में इतनी बड़ी राशि जीत ली है। इसके बाद वह लॉटरी के स्टोर मैनेजर के पास गए और उस टिकट दिखाया, फिर उसने एलेक्जेंडर को टिकट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। एलेक्जेंडर ने यह नहीं बताया कि वह इतने रुपयों से क्या-क्या करेंगे।

अन्य मामला

अमेरिकी महिला ने भलाई करके जीते 1.24 करोड़ रुपये

अमेरिका निवासी ब्रियाना मिल्स नामक एक महिला ने किसी दूसरे का भला किया और कुछ देर में वह करोड़पति बन गई। दरअसल, वह एक किराने की दुकान में थीं, जब उन्होंने देखा कि एक ग्राहक को अपने सामान का भुगतान करने में कुछ दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने उसके सामान का भुगतान कर दिया। इसके कुछ देर बाद ब्रियाना ने एक लॉटरी टिकट खरीदी, जिसमें उनकी किस्मत खुल गई और वह 1.24 करोड़ रुपये की मालकिन बन गईं।

अन्य मामला

व्यक्ति ने अपनी शादी से एक दिन बाद लॉटरी टिकट खरीदकर जीते 8.22 करोड़ रुपये

अमेरिका के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के एक दिन बाद लॉटरी टिकट खरीदा, फिर जब नए वैवाहिक जोड़े ने लॉटरी के टिकट को स्क्रैच किया तो वे हैरान रह गए क्योंकि इसके जरिए उन्होंने 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.22 करोड़ रुपये जीते। व्यक्ति ने मीडिया को बताते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशों को बार-बार पढ़ा कि वे जीत गए। यह हमारे लिए एक रोमांचक दिन रहा।