कोरोना वायरस: देश में 3 दिन बाद मामलों में वृद्धि, बीते दिन मिले 10,542 संक्रमित
कोरोना वायरस के मामलों में 3 दिन बाद फिर से वृद्धि दर्ज की गई। देश में बीते दिन संक्रमण के 10,542 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 7,633 और सोमवार को 9,111 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण से दम तोड़ने वालों संख्या 38 दर्ज की गई। भारत में अब तक कुल 5,31,190 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल देश में कुल 2,40,014 लोगों की जांच हुई।
सक्रिय मरीजों की संख्या 63,000 के पार
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। अब तक देश में वैक्सीन की कुल 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 1,537 मामले सामने आए। यहां पॉजिटिविटी रेट 24.54 प्रतिशत दर्ज की गई। बता दें कि IIT कानपुर ने मई में कोरोना मामलों के पीक पर पहुंचने की आशंका जताई है और तब रोजाना 50,000 नए मामले मिलेंगे।