Page Loader
कोरोना वायरस: देश में नए मामलों में गिरावट जारी, बीते दिन मिले 6,660 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है (तस्वीर: pexels)

कोरोना वायरस: देश में नए मामलों में गिरावट जारी, बीते दिन मिले 6,660 संक्रमित

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

देशभर में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 6,660 नए मामले सामने आए, वहीं 9,213 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में कुल 1,89,087 लोगों की जांच की गई। भारत में अब तक कुल 5,31,369 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,380 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

संक्रमण

संक्रमण की रफ्तार हुई थोड़ी कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की रफ्तार पिछले दिनों की अपेक्षा थोड़ी कम हुई है। एक दिन पहले कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले पिछले हफ्ते कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 11,000 के पार चली गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन इससे होने वाली मौतें और गंभीर मरीजों की संख्या कम रहेगी।