Page Loader
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, संक्रमण के हल्के लक्षण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए (तस्वीर: ट्विटर/@PBNS_India)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, संक्रमण के हल्के लक्षण

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
02:04 pm

क्या है खबर?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनको कुछ दिनों के लिए घर पर आइसोलेशन में रखा जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह गुरुवार को नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब वह इसमें भाग नहीं लेंगे। राजनाथ में संक्रमण के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है।

संक्रमण

राजनाथ पहले भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

राजनाथ सिंह कोरोना की चपेट में पहली बार नहीं आए हैं। वह पिछले साल जनवरी में भी संक्रमित हुए थे। उस समय उनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य बड़े नेता संक्रमित हुए थे। उस समय भी मामले तेजी से बढ़ रहे थे और रोज एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे। भारत में गुरुवार को 24 घंटे में 12,591 नए मरीज सामने आए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 65,000 के पार चली गई है।