कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 12,591 मामले, कल से 20 प्रतिशत अधिक
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को कल के मुकाबले बड़ा उछाल दिखा। पिछले 24 घंटे में 12,591 नए मरीज मिले, जो बुधवार के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 10,827 मरीज ठीक हुए, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 65,286 हो गई है। संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या 40 दर्ज की गई। भारत में कुल 5,31,230 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के कारण आया है मामलों में उछाल
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 के कारण मामलों में उछाल आ रहा है। आने वाले दिनों में मामले और बढ़ने की संभावना है। IIT कानपुर की ओर से मई में कोरोना मामलों के पीक पर पहुंचने की आशंका जताई है और तब रोजाना 50,000 नए मामले मिलेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को मामलों के बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर खुराक लगवानी चाहिए।