बड़ी SUV दुर्घटना में करती हैं ज्यादा नुकसान, 18,000 मामलों की जांच से खुलासा
क्या है खबर?
वर्तमान में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) का चलन बढ़ता जा रहा है।
ये गाड़ियां मालिक को सड़क पर दमदार उपस्थिति प्रदान करती हैं, लेकिन दुर्घटना की स्थिति में छोटी कारों की तुलना में पैदल चलने वालों के लिए ज्यादा घातक साबित होती हैं।
अमेरिका में इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फोर हाईवे सेफ्टी (IIHS) की ओर से गए एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। पूर्व में हुई करीब 18,000 दुर्घटनाओं को जांच में शामिल कर यह निष्कर्ष निकाला गया है।
हुड की ऊंचाई
जितनी भारी, उतना ज्यादा नुकसान- अध्ययन
IIHS के अध्ययन से पता चलता है कि 40-इंच से अधिक की हुड ऊंचाई वाली SUV से होने वाली दुर्घटना छोटी कारों की तुलना में पैदल यात्रियों काे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं।
इसके साथ ही लंबी SUV और चौकोर हुड वाले पिकअप ट्रक ढलानयुक्त हुड वाले वाहनों की तुलना में पैदल चलने वालों के लिए अधिक जोखिम पैदा करते हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि वाहन जितना भारी और लंबा होगा, उससे गंभीर चोट लगने की संभावना अधिक होगी।
मांग
बड़ी कारों की मांग के साथ बढ़ा मौतों का ग्राफ
अमेरिका में सबसे अधिक बिकने वाले कई मॉडल्स में हुड की ऊंचाई 40-इंच से अधिक है।
हालिया दिनों में यहां खरीदारों के बीच SUV और पिकअप ट्रकों की पसंद काफी बढ़ी है। इससे पैदल चलने वालों की मौत की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
2021 में यहां सड़क दुर्घटनाओं में पैदल चलने वाले 7,342 लोगों की मौत हुई है, जो 1981 के बाद से 13 प्रतिशत अधिक है। IIHS ने फ्रंट हुड झुका हुआ बनाने की सिफारिश की है।