केरल: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद सभी जिलों में अलर्ट घोषित, समीक्षा शुरू
क्या है खबर?
केरल में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने पर चिंतित सरकार ने बुधवार को सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर समीक्षा शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को यहां 172 नए मामले दर्ज किए गए।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के 1,026 सक्रिय मरीजों का पता चला है, जिसमें 111 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
सतर्कता
तिरुवनंन्तपुरम और एर्नाकुलम में आ रहे ज्यादा मामले
जॉर्ज ने बताया कि राज्य में कोरोना की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई गई थी। सभी जिलों को सख्त निगरानी के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि केरल के तिरुवनंन्तपुरम और एर्नाकुलम जिलों में कोरोना के मामले अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है। इसलिए इन पर खासतौर से नजर रखी जा रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना की स्थिति और तैयारी की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।