Page Loader
इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी हमले किए तेज, हमास बोला- हम तैयार हैं
इजरायली सेना ने गाजा में अब अपने जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं

इजरायली सेना ने गाजा में जमीनी हमले किए तेज, हमास बोला- हम तैयार हैं

लेखन नवीन
Oct 28, 2023
10:18 am

क्या है खबर?

पिछले 21 दिनों से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। शुक्रवार को इजरायली रक्षा बल (IDF) ने कहा कि वह गाजा पट्टी में अपने जमीनी हमलों का विस्तार कर रही है। इजरायली सेना ने वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इजरायली बलों ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। दूसरी ओर हमास ने दावा किया कि गाजा में वे इजरायल के हमलों का पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं।

बयान

गाजा में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में किए गए हमलों के अलावा जमीनी सेना भी अपने अभियान का विस्तार कर रही है। द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, युद्ध के बीच गाजा में इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद हो गईं हैं, जिसके कारण यहां करीब 23 लाख लोग दुनिया से कट चुके हैं। इस क्षेत्र में इजरायली बलों में अपने हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं।

न्यूज

इजरायली बलों ने हमास के ठिकानों पर तेज किए हमले

एक्सियोस न्यूज के अनुसार, गाजा में अपने जमीनी हमले का विस्तार करने का निर्णय इजरायली युद्ध कैबिनेट द्वारा गुरुवार रात को किया गया, जब हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की संभावित रिहाई पर कोई सफलता नहीं मिली। इजरायली सैन्य प्रवक्ता हगारी ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमान हमास द्वारा खोदी गई सुरंगों और अन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने फिलिस्तीनी नागरिकोंं से उत्तर से दक्षिणी गाजा की ओर जाने को कहा है।

हमास

हमास बोला- इजरायली बलों का मुकाबला करने को तैयार हैं

इस बीच हमास ने कहा कि वे गाजा के उत्तरपूर्वी शहर बेत हनून और अल-बुरीज के मध्य क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा, "अल-कसम ब्रिगेड और सभी फिलिस्तीनी प्रतिरोध बल पूरी ताकत से इजरायल की आक्रामकता का सामना करने और उसकी घुसपैठ को विफल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

संपर्क

सहायता समूहों का गाजा में अपनी टीमों से टूटा संपर्क 

मानवतावादी संगठन फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि फोन सेवा बंद होने के कारण वह अपनी मेडिकल टीमों तक नहीं पहुंच पा रहा है। संगठन ने कहा कि उसे डर है कि लोग अब एम्बुलेंस या अस्पतालों से भी संपर्क नहीं कर पाएंगे। दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स और UNICEF सहित अन्य सहायता समूहों का कहना है कि उन्होंने गाजा में अपने कर्मचारियों के साथ सभी संपर्क खो दिए हैं।

प्रस्ताव

UN ने इजरायल-हमास युद्ध विराम का प्रस्ताव पास

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायल-हमास युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े, जबकि 14 देशों ने इसके विरोध में वोट दिया। भारत समेत 45 देशों ने वोटिंग में भाग नहीं लिया। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने गाजा में युद्धविराम के आह्वान को खारिज कर दिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा पारित प्रस्ताव को 'घृणित' बताते हुए कहा कि इजरायल का इरादा हमास को खत्म करने का है।

मौत

युद्ध में अब तक 8,000 से अधिक लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के कुल 8,536 लोग मारे गए हैं। इसमें हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी शामिल हैं। युद्ध में अब तक इजरायल में लगभग आम 1,405 नागरिकों की मौत हुई हैं, जबकि गाजा में 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास ने हमले के दौरान बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें उसने गाजा में बंधक बना रखा है।