गाजा: अस्पताल पर हमले में 500 की मौत, इजरायल और हमास ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब इसका शिकार गाजा का एक अस्पताल हुआ है। यहां मंगलवार रात एक अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। हमास और इजरायल इस हमले का दोष एक-दूसरे पर मढ़ रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि इस्लामिक जिहाद का रॉकेट गलत चलने से ये घटना हुई।
किस अस्पताल पर हुआ हमला?
यह हवाई हमला मध्य गाजा में स्थित एक ईसाई अस्पताल पर हुआ। हमास के अंतर्गत आने वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 अक्टूबर को इजरायल ने अल अहली अरबी बापिस्ट अस्पताल पर हवाई हमला किया, जहां घायल और अन्य फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे। यह हमला 2008 के बाद से लड़े गए 5 युद्धों में सबसे घातक हमला हो सकता है। अस्पताल से आ रही तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं।
इजरायल ने हमास के सहयोगी संगठन इस्लामिक जिहाद को ठहराया दोषी
हमास के आरोप के जवाब में इजरायल ने उसके सहयोगी संगठन को ही हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में इजरायल के सुरक्षा बलों (IDF) ने वीडियो जारी कर इस्लामिक जिहाद को दोषी ठहराया है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी ट्वीट किया, 'पूरी दुनिया को पता होना चाहिए: बर्बर आतंकियों ने गाजा में अस्पताल पर हमला किया, न कि इजरायल ने। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।'
विरोध में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों फिलिस्तीनी
अस्पताल में विस्फोट के विरोध में मंगलवार रात सैकड़ों फिलिस्तीनी पूरे वेस्ट बैंक में सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी युद्ध में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास की कथित निष्क्रियता के विरोध में 'लोग राष्ट्रपति का पतन चाहते हैं' जैसे नारे लगा रहे थे।
अस्पताल पर हमले से रद्द हुई अरब नेताओं के साथ बाइडन की बैठक
आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल दौरे के बाद अरब नेताओं के साथ एक क्षेत्रीय बैठक के लिए अम्मान जाने वाले थे, लेकिन गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए हमले के मद्देनजर बैठक रद्द हो गई है। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने इसके लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए इस बैठक को तब तक के लिए स्थगित कर दिया है, जब तक फिलिस्तीनियों के युद्ध और नरसंहार समाप्त करने के लिए सहमति नहीं बनती।
बाइडन ने अस्पताल पर हुए हमले की जांच के निर्देश दिए
इस हमले पर बाइडन ने भी आक्रोश जताया है और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को वास्तव में क्या हुआ था, इसकी जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, "मैं गाजा के अस्पताल में विस्फोट और इसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक हानि से गुस्से में हूं और व्यथित भी हूं।अमेरिका संघर्ष के दौरान लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए खड़ा है और हम मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं। इसमें निर्दोष लोग मारे गए।"
अब्बास ने तीन दिन के शोक की घोषणा की, मानवीय सहायता अभी तक सीमा पर फंसी
फिलिस्तीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल पर हमले में हुई मौतों पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 3 दिन के शोक की घोषणा की है। दूसरी तरफ राफा सीमा बंद होने के कारण संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों सहित गाजा को सहायता ले जाने वाले कई ट्रक अभी भी मिस्र की सीमा पर फंसे हुए हैं। बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के कारण अब तक 5,000 से अधिक की जानें जा चुकी हैं और 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
UAE, रूस ने बुलाई संयुक्त राष्ट्र की आपातकालीन बैठक, WHO ने हमले की निंदा की
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और रूस ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक आपातकालीन बैठक का अनुरोध किया। UAE संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रवक्ता सगगद मातर ने एक्स पर लिखा, 'UAE और रूस ने गाजा में एक अस्पताल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी सहित मध्य पूर्व की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।' विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है।