LOADING...
इजरायल-हमास युद्ध: दक्षिणी गाजा में हवाई हमले में बच्चों समेत 26 लोगों की मौत
दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना की बमबारी में बच्चों समेत 26 लोग मारे गए हैं

इजरायल-हमास युद्ध: दक्षिणी गाजा में हवाई हमले में बच्चों समेत 26 लोगों की मौत

लेखन नवीन
Nov 18, 2023
12:03 pm

क्या है खबर?

इजरायल-हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच खबर है कि शुक्रवार को दक्षिण गाजा में खान यूनिस शहर पर इजरायली बमबारी में कम से कम 26 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में पिछले हफ्ते से बिजली कटौती के कारण चिकित्सा सुविधा के अभाव में समय से पहले जन्मे 4 बच्चों सहित 40 मरीजों की मौत हो गई है।

गाजा

इजरायली बलों ने गाजा में अल-फलाह स्कूल पर की बमबारी 

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा की रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी गाजा में इजरायली बलों की बमबारी में कई बच्चों सहित कम से कम 26 फिलिस्तीनी मारे गए। शुक्रवार को इजरायल ने दक्षिणी गाजा शहर के अल-फलाह स्कूल पर बमबारी की और इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए। इस स्कूल में हजारों लोगों ने शरण ले रखी थी, जो शरणार्थी कैंपों तक पहुंचने की कोशिश में थे।

रिपोर्ट्स

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 48 घंटे में 24 मरीजों की मौत

इस बीच गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 2 दिनों में गाजा के अल-शिफा अस्पताल में 20 से अधिक मरीजों की मौत हो गई है क्योंकि यहां इजरायली सेना की छापेमारी जारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा, "पिछले 48 घंटों में अस्पताल के विभिन्न विभागों में 24 मरीजों की मौत हो गई है क्योंकि बिजली कटौती के कारण चिकित्सा उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया है।"

Advertisement

बयान

अल-शिफा अस्पताल में अब तक 4 नवजात बच्चों की मौत  

अल जजीरा से अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मुहम्मद अबू सल्मिया ने कहा, "शुक्रवार को अस्पताल में एक और नवजात बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले 3 बच्चे भी इलाज के अभाव में मर गए हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है। न बिजली, न भोजन, न पानी। हर गुजरते मिनट के साथ हम एक जान गवां रहे हैं। रातभर में हमने 22 लोगों को खो दिया। इजरायली बलों ने पूरे अस्पताल को घेर रखा है।"

Advertisement

UN

UN ने गाजा पट्टी में भुखमरी की दी चेतावनी 

UN ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच व्यापक भुखमरी के बढ़ते खतरे की चेतावनी देते हुए कहा कि युद्ध सातवें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है, जिसके कारण गाजा पट्टी में 23 लाख लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी नहीं बचा है। UN ने कहा कि युद्ध के बीच इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ध्वस्त होने के बाद उसे गाजा पट्टी में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

इजरायल

इजरायल ने गाजा में प्रतिदिन 2 ईंधन ट्रकों को प्रवेश की दी अनुमति

इस बीच इजरायल ने गाजा में प्रतिदिन 2 ईंधन ट्रकों को प्रवेश की अनुमति देने के अमेरिकी अनुरोध पर सहमत हो गया है। UN की भुखमरी के चेतावनी के बाद इजरायल कैबिनेट ने ये फैसला लिया। हालांकि, UN का कहना है कि इजरायल द्वारा गाजा में प्रतिदिन ईंधन की आपूर्ति की अनुमति आवश्यकता से आधी है। इसमें पानी के टैंकर, अस्पताल में जनरेटर और सहायता पहुंचाने वाले ट्रकों को ईंधन देना शामिल है।

युद्ध

युद्ध में अब तक लगभग 13,000 लोगों की मौत

इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 12,897 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर से जारी इस युद्ध में इजरायल के 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि कई घायल हैं। दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 11,697 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,650 बच्चे भी शामिल हैं। इजरायल की कार्रवाई में अब तक गाजा में 29,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।

Advertisement