इजरायल का दावा- अल-शिफा अस्पताल के नीचे मिली 55 मीटर लंबी सुरंग; हमास ने किया इनकार
इजरायल का गाजा पट्टी के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल में सैन्य अभियान जारी है। इस बीच रविवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने अस्पताल के नीचे बनी हमास की एक सुरंग का वीडियो जारी किया। इजरायल का दावा है कि हमास ने यहां से पूरे गाजा क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर लंबी गुप्त सुरंगों और बंकरों का एक नेटवर्क तैयार किया है। हालांकि, हमास ने अस्पताल के नीचे सुरंग होने के दावे का खंडन किया है।
अस्पताल में 10 मीटर गहरी और 55 मीटर लंबी सुरंग- IDF
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IDF ने अल-शिफा अस्पताल का एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उसके इंजीनियरों ने 10 मीटर गहरी और विस्फोट-रोधी दरवाजे तक 55 मीटर लंबी एक सुरंग का पता लगाया है। वीडियो में सुरंग में क्रंकीट की छत, तंग रास्ता और मजबूत दरवाजा दिख रहा है। इजरायली बलों का दावा है कि इस तरह के विस्फोट-रोधी दरवाजे का इस्तेमाल इजरायली बलों को हमास के कमांड सेंटरों में घुसने से रोकने के लिए किया जाता है।
कैसे सुरंग तक पहुंचे IDF?
IDF ने अपने बयान में ये नहीं बताया कि सुरंग में मौजूद इस दरवाजे के पार क्या है, हालांकि ये बताया कि अस्पताल परिसर के भीतर एक शेड में खोजे गए शाफ्ट के माध्यम से सुरंग पहुंचा गया, जिसमें युद्ध सामग्री थी।
इजरायल का दावा- अस्पताल के अंदर रखे गए बंधक
इस बीच IDF ने ये भी दावा किया कि हमास ने अस्पताल में इजरायली बंंधकों को छिपाकर रखा था और अपने दावों की पुष्टि के लिए उसने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कुछ लोगों को जबरन अस्पताल के अंदर ले जाते हुए देखा जा सकता है। हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक मुनीर अल-बोर्श ने इजरायली बलों के अस्पताल परिसर में सुरंग मिलने के दावे को खारिज करते हुए इसे झूठा बताया है।
इंडोनेशियाई अस्पताल पर इजरायली हमले में 8 की मौत
अल जजीरा की रिपोर्ट्स अनुसार, देर रात इजरायली बलों ने उत्तरी गाजा में स्थित इंडोनेशियाई अस्पताल पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 8 लोग मारे गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इजरायली बलों में पूरी अस्पताल की घेराबंदी कर ली और हमले से अस्पताल की दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि 2 डॉक्टर भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल 250 से अधिक मरीज और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद हैं।
युद्ध में अब तक लगभग 13,000 लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 12,897 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध में 1,200 से अधिक इजरायली लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी के 11,697 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,650 बच्चे भी शामिल हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिन्हें इजरायली सेना छुड़ाने का प्रयास कर रही है। युद्ध में 1,500 आतंकी और 58 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं।