इजरायल-हमास युद्ध: प्रधानमंत्री नेतन्याहू बोले- बंधकों की रिहाई के बदले अभी नहीं हुआ कोई समझौता
इजरायल-हमास युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को इजरायल और अमेरिका ने हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों की रिहाई के बदले गाजा में युद्ध विराम के समझौते की सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। इससे पहले कहा जा रहा था कि इजरायल, अमेरिका और हमास एक समझौते के करीब हैं, जिसमें हमास द्वारा 50 बंधकों रिहा करने के बदले इजरायल 5 दिनों तक गाजा में हमले की कार्रवाई रोक सकता है।
युद्ध विराम की क्यों लगाई जा रही थी अटकलें?
हाल में वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट्स में इजरायल-हमास के बीच एक समझौते की बात कही गई। इसमें कहा गया है कि अमेरिका, इजरायल और हमास गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों महिलाओं और बच्चों को युद्ध में 5 दिनों के विराम के बदले में रिहा करने के एक अस्थायी समझौते पर पहुंचे हैं। इसमें इजरायल और अमेरिका के राजनयिकों के हवाले से कहा गया है कि कतर की मध्यस्थता वाली वार्ता में समझौते पर जल्द मुहर लग सकती है।
इजरायली प्रधानमंत्री ने समझौते की अटकलों पर क्या कहा?
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बदले युद्ध विराम के किसी भी समझौते से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "अभी किसी भी समझौते पर कोई सहमति नहीं हुई है और इस संबंध में 'बहुत सारी गलत रिपोर्ट्स' प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम गाजा पट्टी से सभी बंधकों को सुरक्षित घर वापस लाना चाहते हैं और हम यथासंभव उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"
व्हाइट हाउस बोला- समझौते के लिए कर रहे हैं मेहनत
रविवार को व्हाइट हाउस ने किसी भी समझौते से इनकार किया। व्हाइट हाउस प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, "हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम समझौते पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।" इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को रोकने के लिए द्वि-राज्य समाधान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गाजा और वेस्ट बैंक को पुनर्जीवित फिलिस्तीनी प्राधिकरण के तहत फिर से एकजुट किया जाना चाहिए।
'इजरायली सैनिकों ने अस्पताल परिसर में कपड़े उतरवाकर ली तलाशी'
समाचार एजेंसी AFP को अल-शिफा अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली और कई मरीजों को पूछताछ के दौरान पीटा गया। 24 वर्षीय रामी शरब ने कहा, "इजरायली सैनिकों ने अस्पताल परिसर में हमारे कपड़े उतरवाकर पीटा और पूछताछ के बाद 'कुछ मरीजों को नग्न छोड़ दिया'। ये सब नरक के समान था। मैं 20 दिन से अस्पताल में फंसी हुई हूं।"
युद्ध में अब तक लगभग 13,000 लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 12,897 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध में 1,200 से अधिक इजरायली लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी के 11,697 लोग मारे गए हैं, जिनमें 4,650 बच्चे भी शामिल हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिन्हें इजरायली सेना छुड़ाने का प्रयास कर रही है। युद्ध में 1,500 आतंकी और 58 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं।