
इजरायल में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायजरी, ईरान की अमेरिका को धमकी
क्या है खबर?
ईरान के हमले के बाद इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया गया है।
दूसरी ओर, कथित तौर पर ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वो इजरायल के साथ हमलों में शामिल होगा तो मध्य-पूर्व में स्थित उसके सैन्य अड्डों को निशाना बनाया जाएगा।
दूतावास
इजरायल में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, "क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है।"
दूतावास की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
ईरान
ईरान की अमेरिका को चेतावनी
ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने कहा, "हमने अमेरिका को एक संदेश दिया है कि यदि वह पूरे क्षेत्र में अपने ठिकानों या सैन्य संपत्तियों के माध्यम से आक्रामक इजरायली गतिविधियों में भाग लेता है, तो उसके ठिकानों, संपत्तियों और कर्मियों में इस क्षेत्र में कोई सुरक्षा नहीं होगी।"
बघेरी ने कहा कि ईरान ने ये संदेश स्विटजरलैंड के दूतावास के माध्यम से अमेरिका को भिजवाया है।
अमेरिका
अमेरिका बोला- जवाबी हमले में इजरायल का साथ नहीं देंगे
हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की।
CNN के मुताबिक, इस बातचीत में बाइडन ने कहा है कि अगर इजराइल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इसमें उनका साथ नहीं देगा।
अमेरिकी समाचार पत्र एक्सियोस को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बाइडन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका ईरान के खिलाफ किसी भी आक्रामक अभियान में भाग नहीं लेगा और न समर्थन करेगा।"
नुकसान
हमले में नुकसान का आंकलन जारी
यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान के हमलों में इजरायल को कितना नुकसान हुआ और कितने लोग हताहत हुए हैं।
दक्षिण शहर अरद के पास एक 7 साल की लड़की के घायल होने की खबर है, जिसे ICU में भर्ती कराया गया है। ईरान ने इजरायल के नेवातिम सैन्य अड्डे पर कम से कम 15 मिसाइलें दागी हैं। इजरायल का कहना है कि इनमें से ज्यादातर को रोक लिया गया है, लेकिन फिर भी कुछ नुकसान होने की खबर है।
बयान
ईरान ने कहा- हमले में उम्मीद से बढ़कर सफलता मिली
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ होसैन सलामी ने कहा, "हमारा प्रारंभिक मूल्यांकन यह है कि ऑपरेशन ने हमारी उम्मीदों से अधिक सफलता का स्तर हासिल किया है।स्वाभाविक रूप से कब्जे वाली भूमि पर रहने वाले लोगों, जायोनी अधिकारियों, जायोनी शासन और अमेरिका की सेनाओं को इन हमलों के विनाशकारी प्रभावों के बारे में ज्यादा पता है। अमेरिका-फ्रांस ने इजरायल को हवाई कवर प्रदान किया, लेकिन हमारे ड्रोन और मिसाइल इन्हें भेदने में कामयाब रहे।"