Page Loader
इजरायल में मजदूरी करने के लिए युवाओं की लंबी कतार, लखनऊ में हो रहा सत्यापन
इजरायल में मजदूरी के लिए उत्तर प्रदेश में पंजीकरण शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

इजरायल में मजदूरी करने के लिए युवाओं की लंबी कतार, लखनऊ में हो रहा सत्यापन

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2024
07:34 pm

क्या है खबर?

मजदूरों को इजरायल भेजने के लिए 23 जनवरी से पंजीकरण और सत्यापन कार्य शुरू हो गया है। पंजीकरण के लिए बड़ी संख्या में मजदूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए 30 सेकेंड के वीडियो में लोगों की लंबी कतार दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से हैं, जो नौकरी के लिए पंजीकरण कराने लखनऊ के औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान (ITI) परिसर आए हैं।

कतार

इजरायल ने भारत से मांगे हैं 10,000 मजदूर

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और इजरायल के बीच रोजगार को लेकर समझौता हुआ है, जिसके तहत 10,000 लोगों को नौकरी देने का प्रस्ताव इजरायल की ओर से दिया गया है। इजरायल की ओर से निर्माण से जुड़े मजदूरों को अच्छा वेतन देने की बात कही गई है। इसी को लेकर पिछले दिनों हरियाणा में भी मजदूरों का पंजीकरण हुआ था। बता दें, इजरायल और हमास के बीच युद्ध के कारण इजरायल में निर्माण श्रमिकों की कमी है।

ट्विटर पोस्ट

लखनऊ में पंजीकरण को लाइन में खड़े लोग