
अमेरिका: स्कूल की छुट्टियों में बच्चों ने लूट लिया बैंक, अभिभावकों ने खुद पकड़वाया
क्या है खबर?
स्कूल की छुट्टियां होते ही सभी बच्चे खेलने, टीवी देखने, घूमने या मौज-मस्ती करने में अपना समय बिताते हैं, लेकिन इंटरनेट के जमाने में कुछ बच्चे बुरी आदतों और प्रभावों का शिकार होकर गलत रास्ते पर चल देते हैं।
दरअसल, अमेरिका के टेक्सास से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 बच्चों ने अपने स्थानीय बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
बच्चों के माता-पिता ने ही उनकी इस कारस्तानी के बाद उन्हें पकड़वाया।
वारदात
कर्मचारी को दिया धमकी भरा संदेश और चुराई रकम
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 3 बच्चे 14 मार्च को उत्तरी ह्यूस्टन के ग्रीन्सप्वाइंट इलाके में वेल्स फारगो बैंक में गए।
उन्होंने कर्मचारी को धमकी भरा नोट दिया और एक अज्ञात राशि के साथ पैदल ही भागने में सफल रहे। जब पुलिस पहुंची और CCTV फुटेज की जांच की तो वे यह देखकर चौंक गए कि बैंक लुटेरे बच्चे थे।
तीनों बच्चों की उम्र 11, 12 और 16 बताई जा रही है।
खोज
पुलिस ने शहर में लगाए 'छोटे बदमाशों' के पोस्टर
बैंक कैमरों की जांच करने के बाद जांच एजेंसियों ने इलाके में पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा था, "क्या आप इन 'छोटे बदमाशों' को पहचानते हैं? विश्वास करें या न करें, उन्होंने अभी-अभी एक बैंक लूटा है।"
अपराधियों की तस्वीरें जारी होने के तुरंत बाद 2 छोटे लड़कों के माता-पिता ने खुद उन्हें पुलिस के हवाले किया।
तीसरे आरोपी 16 वर्षीय लड़के को एक लड़ाई में शामिल होने के बाद पहचाना गया, जिसे फिलहाल एक कानून प्रवर्तन एजेंसी संभाल रही है।
सजा
बच्चों पर लगा धमकी देकर डकैती करने का आरोप
एक कहावत है कि 'खाली दिमाग शैतान का घर', इसी तरह अपने खाली समय में इन बच्चों ने यह अपराध कर डाला।
बता दें कि तीनों बदमाश बच्चों पर धमकी देकर डकैती करने का आरोप लगाया गया है, जो कि दूसरी डिग्री का अपराध है।
एक आपराधिक बचाव वकील के अनुसार, अगर तीनों दोषी साबित हो जाते हैं तो उन्हें 18 साल की उम्र तक परिवीक्षा या 19 साल की उम्र तक किशोर जेल में बंद रहना पड़ सकता है।
बयान
घटना पर किशोर जिला अदालत के न्यायाधीश ने कही ये बात
सेवानिवृत्त किशोर जिला अदालत के न्यायाधीश माइक श्नाइडर ने कहा, "तीनों में से 2 बच्चों की उम्र बैंक डकैती के लिए बेहद छोटी है। ऐसी घटना मैंने पहली बार देखी है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं सोच रहा था कि या तो इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी या हो सकता है कि घटना के पीछे किसी बड़े का हाथ हो।"
पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इस विचित्र डकैती में कोई और शामिल था या नहीं।
कार्रवाई
नोट में लिखी हथियारबंद होने की बात
पूर्व FBI अन्वेषक बिल डेली ने कहा, "यह अपराध हल्के में लिया जाने वाला नहीं है। चाहे अपराधी कितना भी युवा क्यों न हो, पुलिस उन पर कार्यवाई जरूर करेगी।"
हैरिस काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, तीनों बैंक लुटेरों ने डकैती के दौरान बंदूक नहीं दिखाई थी। हालांकि, उन्होंने कर्मचारी को जो संदेश दिया था, उससे ऐसा लगा कि उनके पास हथियार थे।
घटना को अंजाम देने वाले बच्चों की मुश्किलें अब कम होती नजर नहीं आ रही हैं।