कोरोना वायरस: UAE और कुवैत की मदद के लिए चिकित्सा टीम भेजेगा भारत
कोरोना वायरस ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। बड़े-बड़े देशों ने इस वायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं। इसी तरह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कुवैत सहित अन्य खाड़ी देश भी इसकी चपेट में हैं और उन्होंने भारत से मुदद की गुहार लगाई है। खाड़ी देशों की अपील पर भारत सरकार ने सेना के पूर्व चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की टीम भेजने का निर्णय किया है। जल्द ही टीमों को रवाना किया जाएगा।
कुवैत ने की और मेडिकल टीम भेजने की मांग
सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस महीने की शुरुआत में कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल हमद अल सबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चिकित्सा टीम भेजने की मांग की थी। उसके बाद 15 सदस्यीय टीम को एयर इंडिया के माध्यम से भेजा गया था। वह टीम सोमवार को वापस लौट आई और इसके बाद कुवैत ने टीम के कार्य से प्रभावित होकर और मेडिकल टीम भेजने की मांग की है।
UAE और अन्य देशों ने भी की मेडिकल टीम भेजने की मांग
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कुवैत के अलावा कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे UAE, कोरोमोस और मॉरीशस की ओर से भी मेडिकल टीम भेजने की मांग की गई है। इसी तरह अन्य खाड़ी देशों ने भी मेडिकल टीम मांगने के संकते दिए हैं। ऐसे में सरकार ने फिलहाल कुवैत और UAE में सेना के सेवानिवृत्त डॉक्टर, चिकित्साकर्मियों और लैब टेक्निशियनों की टीमों को भेजने का निर्णय किया है। अन्य देशों के लिए भी तैयारी की जा रही है।
सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की टीम भेजने को लेकर दी यह दलील
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में भारत भी महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में सरकारी डॉक्टरों को वहां नहीं भेजा जा सकता है। वर्तमान में देश के लोगों की सुरक्षा के लिए उनकी ज्यादा जरूरत है। ऐसे में सेना की सेवानिवृत्त मेडिकल टीम को भेजने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष सेना से 100 डॉक्टर और 30-40 नर्सिंगकर्मी सेवानिवृत्त होते हैं। ऐसे में उन्हें मदद के लिए भेजा जा सकता है।
भारत ने छह खाड़ी देशों को भेजी 22.7 मिलियन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन
बता दें कि इससे पहले भारत ने कोरोना के इलाज में अत्यधिक मांग पर आई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) की टेबलेट भेजकर भी विभिन्न देशों की मदद की है। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बहरीन, जॉर्डन, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE को 45 मिलियन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन गोलियां और 11 मीट्रिक टन HCQ भेजने की मंजूरी दी थीं। इनमें से 22.7 मिलियन टेबलेट कुवैत और UAE को भेजी जा चुकी है।
खाड़ी देशों ने भी की थी भारत की मदद
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कोरोना की शुरुआत में जब सभी देश बाहरी देशों पर अपने लोगों को बुलाने का दबाव बना रहे थे, उस दौरान भारत ने खाड़ी देशों से थोड़ा समय देने की मांग की थी। जिसे सभी देशों ने मान लिया था।
यह है कुवैत और UAE में कोरोना संक्रमण की स्थिति
वर्तमान में UAE में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,380 पहुंच चुकी है और इनमें से अब तक 89 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह वहां अब तक 2,181 लोग ठीक हो चुके हैं। इसी तरह कुवैत में संक्रमितों की कुल संख्या 3,740 हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह 1,389 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 31,332 हैं और 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है।