सुषमा स्वराज की राह पर नए विदेश मंत्री जयशंकर, ट्विटर के जरिए की लोगों की मदद
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज को ट्विटर के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए जाना जाता था। इसलिए जब इस कार्यकाल में सुब्रमण्यम जयशंकर ने विदेश मंत्री का पदभार संभाला तो लोगों के मन में यह सवाल था कि क्या वह सुषमा की इस सराहनीय पहल को जारी रखेंगे। जयशंकर ने शनिवार और रविवार को कई ट्वीट करते हुए इस सवाल का जवाब दे दिया।
जयशंकर ने दिया जरूरतमंद भारतीय नागरिकों के ट्वीट का जवाब
सुषमा के कार्य को जारी रखते हुए जयशंकर ने ट्विटर के जरिए भारतीय नागरिकों की मदद की। सबसे पहले उन्होंने शनिवार को रियाद भारतीय दूतावास के अधिकारी सुहेल को एक भारतीय नागरिक की मदद करने के लिए धन्यवाद कहा और उन्हें मामले की लगातार जानकारी देते रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने रिंकी नामक एक महिला को मदद का आश्वासन दिया, जो खुद भारत में हैं और उनकी 2 वर्षीय बेटी अमेरिका में है।
समस्या- मां भारत में, 2 साल की बेटी अमेरिका में
रविवार को भी दिया ट्वीट्स का जवाब
जयशंकर ने रविवार सुबह आफीम नामक एक महिला को भी जवाब दिया। महिला ने अपने पति को वापस भारत लाने का अनुरोध करते हुए बताया कि वह कुवैत में आराम से रह रहा है और उसके माता-पिता उसके घर में महिला को रहने नहीं दे रहे हैं। जयशंकर ने महिला को मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास उनकी शिकायत पर काम कर रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने कई ट्वीट्स का जवाब दिया।
समस्या- पति कुवैत में, महिला को घर में नहीं रहने दे रहे सास-ससुर
जब सुषमा ने कहा, मंगल पर भी मदद करेगा भारतीय दूतावास
सुषमा को ट्विटर पर यूजर्स से सीधे बात करने और उनकी मदद करने के लिए जाना जाता था। 2017 में एक मजेदार किस्सा भी देखने को मिला था, जब एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, 'मैं मंगल पर फंसा हूं, मंगलयान द्वारा भेजा गया खाना खत्म हो रहा है, मंगलयान 2 को कब भेजा जाएगा?' इसके जवाब में सुषमा ने ट्वीट किया था, 'अगर आप मंगल पर भी फंसे हैं तो भारतीय दूतावास वहां भी आपकी मदद करेगा।'
खराब सेहत के चलते विदेश मंत्री नहीं बनीं सुषमा
वहीं, लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद एक व्यक्ति ने उनसे सवाल किया कि वह खुद को चौकीदार क्यों कहती हैं तो उन्होंने शानदार जवाब देते हुए लिखा था, "क्योंकि मैं विदेशों में भारत और भारतीय लोगों के हितों की चौकीदारी कर रही हूं।" बता दें कि सुषमा ने अपनी खराब सेहत के चलते इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। खराब सेहत के चलते हुए उन्हें विदेश मंत्री नहीं बनाया गया है।