
15 महीने लंबे युद्ध के बावजूद क्या हमास को खत्म नहीं कर सका इजरायल?
क्या है खबर?
अक्टूबर, 2023 में हमास के हमले के बाद इजरायल ने कसम खाई थी कि वो गाजा से हमास का नामोनशान मिटाकर रहेगा। हालांकि, युद्धविराम के बाद गाजा की सड़कों से जो तस्वीरें आ रही हैं, वो इजरायल के लिए परेशानी का सबब है।
हमास के आतंकियों ने लगभग पूरे गाजा पर फिर कब्जा कर लिया है। हमास की सैन्य शाखाओं के नकाबपोश आतंकी समूह का झंडा और हाथ में बंदूक लहराते हुए गाजा की सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
गाजा के लोग
आतंकियों की वापसी से गाजा वासी भी आश्चर्य में
हमास के आतंकियों का एकदम से बाहर आना गाजा पट्टी के कई निवासियों के लिए भी आश्चर्य की बात है।
न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए 24 वर्षीय एक शख्स ने कहा, "वे एक झटके में छिपकर बाहर आ गए। युद्ध के दौरान हमें कोई जानकारी नहीं थी कि ये लोग कहां थे।"
बंधकों को इजरायल को सौंपते हुए हमास आतंकियों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें वे साफ-सुथरी वर्दी और शानदार कारों में दिख रहे हैं।
नए आतंकी
नए आतंकियों की भर्ती कर रहा हमास
यूरोपीय काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशंस (ECFR) नामक थिंक टैंक के मुताबिक, इजरायल के साथ युद्ध में हमास ने करीब 6,000 आतंकियों को खो दिया है। हालांकि, वे अपने रिजर्व से लगभग 6,000 आतंकियों की और भर्ती कर रहे हैं।
इससे फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या इजरायल कभी हमास को खत्म करने में सफल हो पाएगा। बता दें कि इजरायल ने कहा है कि युद्ध का अंतिम लक्ष्य हमास का पूर्ण सफाया है।
प्रशासन
गाजा के प्रशासन में सक्रिय हो रहा हमास
युद्ध विराम शुरू होने के बाद से हमास गाजा पर अपना नियंत्रण लगातार बढ़ा रहा है।
हमास ने गाजा में पुलिस बल भेजा है, उसके आतंकी सहायता सामग्री ला रहे ट्रकों को निर्देशित कर रहे हैं और उसने तटीय क्षेत्र में कुछ सीमा तक कानून व्यवस्था संभालने की पेशकश की है।
हमास ने गाजा में मलबा और कचरा हटाने और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए श्रमिक भी भेजे हैं।
कमजोर
पहले की तुलना में कमजोर हुआ हमास
हालांकि, युद्ध के बाद हमास पहले की तुलना में कमजोर जरूर हुआ है।
न्यूयॉर्क टाइम्स से अधिकारियों ने कहा कि हमास कम्प्यूटर के बजाय अब कागजों पर कामकाज कर रहा है। हमास के मुख्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अब पैदल जा रहे हैं, क्योंकि इजरायल ने बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है।
NYT से फिलिस्तीनी मामलों के विशेषज्ञ पूर्व सैन्य खुफिया विश्लेषक माइकल मिल्शटेन ने कहा, "हमास 7 अक्टूबर से पहले की तुलना में बहुत कमजोर है।"
इजरायल
इजरायल का अगला कदम क्या है?
हाल ही में इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने पत्रकारों से कहा, "हमास का शासन इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। हम स्थायी युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं हुए हैं।"
इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल चाहता है कि गाजा में युद्ध के बाद की किसी भी शासन व्यवस्था में अंतरराष्ट्रीय समुदाय शामिल हो।
वहीं, फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के बाद गाजा पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अलावा किसी और का शासन अस्वीकार्य होगा।