इजरायल: तेल अवीव में बड़ा हादसा, ट्रक के बस स्टॉप से टकराने से 35 लोग घायल
इजरायल के तेल अवीव शहर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। वहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस स्टॉप को टक्कर मार दी, जिसमें 35 लोगों को घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को पुलिस आतंकी हमले की तरह देख रही है और उसी हिसाब से आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को मार गिराया है।
कैसे हुआ हादसा?
हिब्रो मीडिया के मुताबिक, सुबह ग्लिलोट बेस के पास दर्जनों लोग पास के म्यूजियम में जाने के लिए बस से उतरे थे। उसी दौरान आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस स्ट्रॉप को टक्कर मार दी। इसमें 35 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गोली मार दी और उसके बाद घायलों को इचिलोव अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, घायलों में से 6 की हालत गंभीर है और 5 को मध्यम दर्जें की चोटें लगी हैं।
इजरायल में बढ़ रहे हैं हमले
पुलिस इसे दुर्घटना की जगह आतंकी हमले की तरह देख रही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब इजरायल में ऐसा हमला हुआ। गाजा में हमले के बाद से इजरायल में ऐसे कई हमले हो चुके हैं। सितंबर में जॉर्डन और वेस्ट बैंक बॉर्डर पर हुए हमले में 3 नागरिकों की मौत हुई थी। इजरायली रक्षा बल (IDF) के मुताबिक एक जॉर्डन के शख्स ने नागरिकों पर गोलियां चलाई थी। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे ढेर कर दिया था।