Page Loader
ब्रिटेन: फिलिस्तीन समर्थकों पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप, गिरफ्तार
लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बाधित करने के आरोप में 6 गिरफ्तार

ब्रिटेन: फिलिस्तीन समर्थकों पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बाधित करने की साजिश रचने का आरोप, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jan 15, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन के लंदन स्टॉक एक्सचेंज को बाधित करने की साजिश का खुलासा हुआ है, जिसके आरोप में 6 फिलिस्तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। द गार्जियन के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को जांच शुरू की थी। इसमें पता चला कि फिलिस्तीन एक्शन के कार्यकर्ता सोमवार सुबह एक्सचेंज पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इसके बाद आरोपियों को रविवार को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया।

योजना

आरोपियों की क्या थी योजना?

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले इसे रोकने के लिए इमारत को बंद करने या नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी। जासूस अधीक्षक सियान थॉमस का कहना है कि यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई साजिश का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

गिरफ्तारी

6 आरोपियों में 3 महिलाएं शामिल

पुलिस ने बताया कि साजिश के आरोप में रविवार शाम को सबसे पहले एक 31 वर्षीय व्यक्ति को लिवरपूल से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उत्तर-पश्चिम लंदन के ब्रेंट में एक 29 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया और पूर्वी लंदन के टॉवर हैमलेट्स से एक 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 28 और 26 वर्षीय 2 अन्य महिलाओं को लिवरपूल में गिरफ्तार किया गया। 27 वर्षीय एक व्यक्ति को ब्राइटन में गिरफ्तार किया गया है।