Page Loader
इजराइल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किया बड़ा हमला, समूह प्रमुख नरसल्लाह को मारना था लक्ष्य
इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किया हमला

इजराइल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किया बड़ा हमला, समूह प्रमुख नरसल्लाह को मारना था लक्ष्य

Sep 28, 2024
10:55 am

क्या है खबर?

इजरायल ने शुक्रवार को हिजबुल्लाह प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह को मारने के इरादे से उसके बेरूत स्थित मुख्यालय पर बड़ा हमला किया, लेकिन इसमें नरसल्लाह सुरक्षित बच गया। इजरायली रक्षा बल (IDF) ने इन हमलों को अंजाम दिया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य घायल हो गए। यह लेबनान की राजधानी में पिछले एक साल में हुआ सबसे बड़ा हमला है। इससे तनाव और बढ़ गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

नुकसान

हमले में हुई कई इमारतें ध्वस्त

IDF के इस हमले में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में दहियाह में कई इमारतें नष्ट हो गई, जो हिजबुल्लाह के गढ़ का घनी आबादी वाला क्षेत्र है। हमलों में कई जगह कई बड़े गड्ढे हो गए। हालांकि, IDF ने नरसल्लाह को निशाना बनाकर हमला किए जाने की पुष्टि नहीं की है। हमलों के कुछ घंटों बाद हिजबुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि नसरल्लाह ठीक हैं क्योंकि वह लक्षित स्थान पर मौजूद नहीं थे।

हमला

इजराइल ने शनिवार को भी जारी रखे हमले

इजराइल की वायुसेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी उपनगरों में हमलों की एक और श्रृंखला शुरू कर दी। 3 इमारतों के निवासियों को वहां से निकल जाने को कहा गया क्योंकि कथित तौर पर इन इमारतों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह द्वारा जहाज रोधी मिसाइलों सहित हथियार छिपाने के लिए किया जा रहा था। इजरायली सेना ने पूर्वी लेबनान में बेका और दक्षिण में टायर पर और हमले करने की भी घोषणा की है। इससे हिजबुल्लाह पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।