इजरायल-हमास के बीच फिर हो सकता है युद्धविराम, 40 बंधकों की होगी रिहाई- रिपोर्ट
7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर अस्थायी विराम हो सकता है। इजरायल कथित तौर पर अस्थायी युद्धविराम के लिए राजी हो गया है। पेरिस में अमेरिका, इजरायल, कतर और मिस्र के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद यह जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसके बाद युद्धविराम की संभावना जताई जा रही है।
6 हफ्ते का हो सकता है युद्धविराम
ABC न्यूज के मुताबिक, इजरायल गाजा पट्टी में 6 हफ्ते का युद्धविराम करेगा, जिसके बदले में हमास 40 बंधकों की रिहाई करेगा। प्रस्तावित समझौते के तहत इजरायल अपनी जेलों में बंद करीब 400 कैदियों को भी रिहा कर सकता है। दोनों ही पक्ष मारे गए लोगों को शव भी वापस करने पर सहमत हुए हैं। 10 मार्च को शुरू हो रहे मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान से पहले युद्धविराम की संभावना जताई जा रही है।
इजरायली युद्ध कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
गार्जियन के मुताबिक, इजरायल की युद्ध कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को कतर भेजा जा सकता है। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख ने युद्ध कैबिनेट के सदस्यों को अपने स्तर पर प्रस्ताव की जानकारी दी है। बता दें कि वार्ता में इजरायल की घरेलू सुरक्षा सेवा शिन बेत के प्रमुख, कतर के प्रधानमंत्री, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के प्रमुख विलियम बर्न्स और मिस्र के खुफिया प्रमुख शामिल हैं।
राफाह में हमले पर आगे बढ़ रहा इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह नागरिकों की निकासी सहित राफाह में कार्रवाई के लिए योजनाओं को मंजूरी देने के लिए इस सप्ताह कैबिनेट बैठक बुलाएंगे। बता दें कि मिस्र की सीमा से लगे राफाह में गाजा के दूसरे हिस्सों से भागकर आए करीब 23 लाख शरणार्थी रह रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने इजरायल को चेतावनी दी है कि राफाह में किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई भयंकर त्रासदी लाएगी।
हमास के कब्जे में 136 बंधक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के कब्जे में अभी भी 136 बंधक हैं। नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की कसम खाई है, लेकिन उन पर बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। इजरायल के कई शहरों में बंधकों के परिजन रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। 24 फरवरी को ही पुलिस ने तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे 18 लोगों को हिरासत में लिया है।
युद्ध में 29,000 से ज्यादा लोगों की मौत
युद्ध में अब तक गाजा पट्टी में ही 29,313 लोग मारे गए हैं, जिनमें 12,300 बच्चे हैं। इजरायल के भी 1,139 नागरिक मारे गए हैं। गाजा पट्टी में अब भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। अलजजीरा के मुताबिक, 24 फरवरी को एक 2 महीने के बच्चे की मौत भूख की वजह से हो गई है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी गाजा में करीब 23 लाख लोगों पर व्यापक भुखमरी की आशंका जताई है।