
चाइना ईस्टर्न एयलाइंस के विमान को जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त करने के संकेत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
चीन में मार्च में हुए विमान हादसे की जांच के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी निकलकर सामने आई है।
जांचकर्ताओं का कहना है कि अभी तक की जांच में हादसे के पीछे किसी तकनीकी खामी की जानकारी नहीं मिली है। ऐसा लग रहा है कि कॉकपिट में मौजूद किसी व्यक्ति ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया था।
विमान के ब्लैक बॉक्स से मिले फ्लाइट डाटा के आधार पर यह बात कही जा रही है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
पृष्ठभूमि
हादसे में हुई थी 133 लोगों की मौत
21 मार्च को चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें सवार 123 यात्रियों और नौ चालक दल सदस्यों समेत 132 लोगों की मौत हो गई थी।
दुर्घटना का शिकार हुआ विमान बोइंग 737-800 कुनमिंग से ग्वांगझो जा रहा था। रास्ते में गुआंगजी की पहाड़ियों पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसे से पहले यह लगभग 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था और अचानक से नीचे आकर पहाड़ियों पर क्रैश हो गया।
जांच
जानबूझकर विमान को क्रैश करने के संकेत
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से दावा किया था कि ब्लैक बॉक्स से ऐसे संकेत मिले हैं कि विमान को जानबूझकर दुर्घटनाग्रस्त किया गया था। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि जब विमान लगातार नीचे आ रहा था, तब पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और आसपास उड़ान भर रहे विमानों के पायलटों के संदेशों का जवाब नहीं दिया था।
पाबंदी
चीन में खबर पर लगा प्रतिबंध
चीन में जानबूझकर विमान दुर्घटनाग्रस्त करने की खबरों को सेंसर कर दिया गया है।
चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो और मैसेजिंग ऐप वीचैट पर वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस खबर के स्क्रीनशॉट को सेंसर किया जा रहा था और यूजर्स शेयर नहीं कर पा रहे थे। वहीं वीबो पर 'चाइना ईस्टर्न' और 'चाइना ईस्टर्न ब्लैक बॉक्स' जैसे हैशटैग टॉपिक भी प्रतिबंधित कर दिए गए थे।
वीबो का कहना है यह खबर कानूनों का उल्लंघन करती है।
प्रतिक्रिया
चीन ने क्या प्रतिक्रिया दी है?
सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के बीच चीन के नागरिक विमानन अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि इन अफवाहों ने लोगों को भ्रमित किया है और यह जांच में दखल देने की कोशिश है।
वहीं चाइना एयरलाइन की तरफ से ताजा खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग और जांच में जुटे अमेरिकी अधिकारियों ने भी इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
जांच
कब तक आ सकती है अंतिम रिपोर्ट?
चीनी अधिकारियों का कहना है कि हादसे की अंतिम जांच रिपोर्ट आने में दो साल का वक्त लग सकता है।
वहीं जानकारों का कहना है कि अधिकतर विमान हादसे इंसानी लापरवाही और तकनीकी खामी के चलते होते हैं। हालांकि, जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं।
ऐसी एक घटना में 2015 में जर्मनविंग्स के एक पायलट ने एक विमान को पहाड़ों से टकरा दिया था, जिससे 150 यात्रियों की मौत हुई थी।
चीन में विमान सुरक्षा
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
चीन के विमान उद्योग की बात करें तो यहां सुरक्षा रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
चीन में आखिरी बार विमान दुर्घटना 2010 में हुई थी, जब एक कम दृश्यता के चलते एक एंबरेयर E-190 विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 44 लोगों की मौत हुई थी। हेनान एयरलाइन का यह विमान यिचुन हवाई अड्डे की तरफ बढ़ते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ था।
चीन में सबसे भयानक विमान दुर्घटना 1994 में हुई थी, जिसमें 160 लोग मारे गए थे।