चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 133 यात्री थे सवार
चीन में चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 133 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान गुआंगजी क्षेत्र के वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दुर्घटना वाली जगह पर पहाड़ों से धुआं उठते देखा गया है। राहत और बचाव टीमों को मौके पर भेज दिया गया है और अभी तक नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है। दुर्घटना का शिकार हुआ विमान बोइंग 737 था।
उड़ान भरने के लिए लगभग 70 मिनट बाद क्रैश हुआ विमान
उड़ानों पर नजर रखने वाली फ्लाइटराडार के अनुसार, विमान ने सुबह लगभग 10:40 मिनट (भारतीय समयानुसार) कुनमिंग से उड़ान भरी थी। 11:51 मिनट तक यह लगभग 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था, तभी अचानक यह नीचे आने लगा।
एयरलाइन की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार
स्थानीय मीडिया के अनुसार, चाइना ईस्टर्न की उड़ान संख्या MU5735 कनमिंग से उड़ान भरने के बाद समय पर अपने गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंची थी। अभी तक एयरलाइन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, हादसे की जानकारी मिलने के बाद चाइना ईस्टर्न एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट ब्लैंड एंड व्हाइट कर दी है। आमतौर पर विमान हादसों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया जाता है।
हादसे के कारण की जानकारी नहीं आई सामने
चीन की नागरिक विमानन एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि वुझो के ऊपर उड़ते वक्त दुर्घटनाग्रस्त विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था। सोशल मीडिया में आ रही तस्वीरों और रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। दुर्घटनास्थल पर लगी आग से वहां पेड़ों में आग लग गई। अभी तक हादसे में हुए नुकसान और दुर्घटना के कारण की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
छोटी और मध्यम दूरी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं बोइंग 737 विमान
दो इंजन वाला बोइंग 737 विमान कम और मध्यम दूरी वाले रूटों के लिए एयरलाइन कंपनियों के पसंदीदा विमानों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान बोइंग 737-800 विमान छह साल पुराना था। चीन की तीन सबसे बड़ी एयरलाइंस में शामिल चाइना ईस्टर्न के बेड़े में इसका दूसरा वेरिएंट 737 मैक्स विमान भी है। बता दें कि दो भीषण हादसों के बाद दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स की उड़ानें रोक दी गई थीं।
कनमिंग से गुआंगजो जा रहा था विमान
काफी अच्छा रहा है चीन का विमान सुरक्षा रिकॉर्ड
चीन के विमान उद्योग की बात करें तो यहां सुरक्षा रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। चीन में आखिरी बार विमान दुर्घटना 2010 में हुई थी, जब एक कम दृश्यता के चलते एक एंबरेयर E-190 विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 44 लोगों की मौत हुई थी। हेनान एयरलाइन का यह विमान यिचुन हवाई अड्डे की तरफ बढ़ते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ था। चीन में सबसे भयानक विमान दुर्घटना 1994 में हुई थी, जिसमें 160 लोग मारे गए थे।