LOADING...
कपिल शर्मा की तारीफ में भारती सिंह बोलीं- उनसे ऊपर कोई नहीं, वो बंदा झूठा नहीं
भारती सिंह ने जमकर पढ़े कपिल शर्मा की तारीफ में कसीदे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bharti.laughterqueen)

कपिल शर्मा की तारीफ में भारती सिंह बोलीं- उनसे ऊपर कोई नहीं, वो बंदा झूठा नहीं

Aug 20, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा जब भी स्टेज पर आते हैं, दर्शक ठहाके मारने पर मजबूर हो जाते हैं। आज भले ही उनके लाखों फैंस हों, लेकिन पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल के लिए कामयाबी की राह कभी आसान नहीं रही। दुनिया को हंसाने वाले कपिल बड़ी मुश्किलों से गुजरे हैं। उनके लिए स्टारडम का ये सफर संघर्षभरा रहा। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने कपिल के बारे में खुलकर बात की और उनकी दिल खोलकर तारीफ की।

अहमियत

भारती की जिंदगी कपिल की बड़ी भूमिका

एक पाॅडकास्ट में भारती से पूछा गया कि कपिल की उनकी जिंदगी में कितनी अहम भूमिका रही तो वह बोलीं, "बहुत बड़ी।" उन्होंने कपिल को महान बताया और आगे बोलीं, "लोग कहते हैं कि उन्होंने ये-वो कहा, लेकिन मैंने उनकी कड़ी मेहनत देखी है। वो अकेले बैठते हैं... उन्हें किसी लेखक की जरूरत नहीं है। उन्हें बस टाइपिंग के लिए राइटर चाहिए।" भारती ने बताया कि कपिल ने एक बेहतरीन हास्य कलाकार बनने में उनकी बड़ी मदद की है।

मदद

भारती को काम के मौके देते रहते हैं कपिल

भारती बोलीं, "कपिल हमेशा दूसरों का मार्गदर्शन करते हैं। उन्हें किसी की जरूरत नहीं। वो अपने चुटकुले खुद बनाते हैं। कपिल सबको खूब प्रेरित करते हैं और उनकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो कभी किसी को नीचा नहीं दिखाते। मैं उनकी सादगी की कायल हूं। वह असल जिंदगी में जमीन से जुड़े हुए और एक ईमानदार इंसान हैं। कपिल ने हमेशा करियर में मेरा समर्थन किया है। वो मुझे मौके देते रहते हैं।"

सराहना

"मैं बहुत मानती हूं उनको"

भारती कहती हैं, "कपिल शर्मा के ऊपर कोई नहीं है ना? मैं बहुत मानती हूं उनको। आज भी कभी अगर मैं निराश हो जाती हूं तो वो मुझे फोन करते हैं। मेरा हौसला बढ़ाते हैं। मेरा उनके घर बहुत आना जाना है। कुल मिलाकर मेरी एनर्जी बढ़ाने वाले कपिल ही हैं।" भारती बोलीं कि कपिल अक्सर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहते हैं, "ओए, तू शेर है। तू जो कर सकती है, वो कोई नहीं कर सकता।"

घबराहट

हर शो से पहले डर के मारे घबरा जाते हैं कपिल

भारती बोलीं, "कपिल स्टेज पर और उससे बाहर एक अलग इंसान हैं। अपने शानदार करियर के बावजूद मंच के पीछे कपिल को आज भी डर के मारे पसीना आता है। वो बंदा झूठा नहीं। मैं सारे त्योहार उसके साथ मनाती हूं। मुझे व्यक्तिगत रूप से कपिल बहुत अच्छे लगते हैं।" भारती ने शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं।