Page Loader
यूनाइटेड किंगडम: हर हफ्ते मुफ्त में दो कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे लोग

यूनाइटेड किंगडम: हर हफ्ते मुफ्त में दो कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे लोग

Apr 05, 2021
05:10 pm

क्या है खबर?

यूनाइटेड किंगडम (UK) में रहने वाले लोगों को हर हफ्ते मुफ्त में कोरोना वायरस के दो टेस्ट कराने की सुविधा मिलेगी। सोमवार को सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि वो टेस्टिंग का दायरा बढ़ा रही है और शुक्रवार से हर हफ्ते लोग मुफ्त में दो बार अपना कोरोना टेस्ट करा सकेंगे। सरकार की यह रणनीति उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वह संक्रमण की रफ्तार बढ़ाए बिना अपनी अर्थव्यवस्था को गति देना चाहती है।

कोरोना टेस्टिंग

30 मिनट में सामने होगा टेस्ट का नतीजा

UK में लोगों का लेटर फ्लो किट के जरिये रैपिड टेस्ट किया जाएगा। इस किट की मदद से 30 मिनट में नतीजे आ सकते हैं। CNN के अनुसार, UK में अभी तक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और उन लोगों का ऐसा टेस्ट किया जा रहा था, जिन्हें महामारी से सबसे ज्यादा खतरा है। अब शुक्रवार से वो लोग भी टेस्ट करा सकेंगे, जिनमें महामारी के कोई लक्षण नहीं हैं। घर, स्कूल, कार्यस्थल, टेस्ट सेंटर आदि जगहों पर ये टेस्ट किए जाएंगे।

बयान

रैपिड टेस्टिंग महत्वूपर्ण- जॉनसन

UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पाबंदियों का धीरे-धीरे कम करने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच रैपिड टेस्टिंग महत्वपूर्ण हो जाती है ताकि ये कोशिशें बेकार न जाएं। बताया जा रहा है कि सरकार अब पाबंदियों में और ढील देने का ऐलान कर सकती है। वहीं स्वास्थ्य सचिव मैट्ट हैंकॉक ने टेस्टिंग को जरूरी बताते हुए कहा कि लगभग एक तिहाई संक्रमित लोगों में लक्षण नजर नहीं आते। टेस्टिंग के जरिये इनकी पहचान हो सकेगी।

कोरोना टेस्टिंग

सरकार फरवरी में लेकर आई थी लेटरल फ्लो किट

BBC के अनुसार, सरकार ने मार्च में स्कूल खोलने की योजना से पहले फरवरी में लेटरल फ्लो टेस्टिंग किट लॉन्च की थी। इन्हें स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को दिया गया था। कुछ ही दिनों बाद सरकार ने स्कूल के साथ-साथ कॉलेज जाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को भी ये किट देना शुरू कर दिया। इसके अलावा फ्रंटलाइन कर्मियों को भी ये किट दी जाती है ताकि वो संक्रमण की जांच कर सकें।

आलोचना

योजना का हो रहा विरोध

अगर इस टेस्ट से किसी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसे खुद को आइसोलेट कर RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। इसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वह आइसोलेशन खत्म कर सकता है। हालांकि, कुछ लोग सरकार की इस योजना का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सबके टेस्ट कर सरकार पैसा व्यर्थ कर रही है और अगर रैपिड टेस्ट के नतीजे गलत आते हैं तो लोगों को बेवजह खुद को आइसोलेट करना पड़ेगा।

जानकारी

UK में हो चुकी हैं 1.27 लाख मौतें

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में अब तक 43.73 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1.27 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। यह महामारी से दुनिया का छठा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।

कोरोना वायरस

दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?

दुनियाभर में अब तक लगभग 13.13 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 28.54 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 3.07 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5.55 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 1.30 करोड़ संक्रमितों में से लगभग 3.31 लाख मरीजों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।