कोरोना वायरस मुक्त न्यूजीलैंड में सामने आए दो नए मामले, UK से लौटी थीं महिलाएं
क्या है खबर?
खुद को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर चुके न्यूजीलैंड में मंगलवार को संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। इन मामलों से पहले संक्रमण का आखिरी मामला 24 दिन पहले आया था।
दोनों नए मामले यूनाइटेड किंगडम (UK) से लौटने वाली महिलाएं हैं और अभी वे सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न पहले ही आशंका जताई थी कि देश में फिर से कोरोना वायरस के मामले सामने आ सकते हैं।
मामला
7 जून को न्यूजीलैंड वापस लौटी थीं दोनों महिलाएं
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक एश्ले ब्लूमफील्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संक्रमित पाई गई दोनों महिलाओं की उम्र 30 से 50 साल के बीच है और वे दोेहा और ब्रिसबेन होते हुए 7 जून को न्यूजीलैंड पहुंची थीं।
उन्हें ऑकलैंड के एक आइसोलेशन केंद्र में रखा गया था और उनके माता-पिता के अंतिम दर्शऩ के लिए उन्हें वेलिंगटन जाने की विशेष अनुमति दी गई थी। पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों ने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर लिया है।
कोरोना मुक्त
8 जून को कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था न्यूजीलैंड
इसी के साथ लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,506 हो गई है, जिनमें से 22 की मौत हुई है।
गौरतलब है कि 8 जून को प्रधानमंत्री अर्डर्न ने देश को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया था और 50 वर्ष की एक महिला के ठीक होने के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या जीरो हो गई थी।
राष्ट्रीय अलर्ट का स्तर लेवल 2 से घटाकर लेवल 1 कर दिया गया था।
पुराना बयान
अर्डर्न ने जताई थी फिर से मामले आने की संभावना
देश को कोरोना वायरस मुक्त घोषित करते समय ही अर्डर्न ने भविष्य में मामले आने की संभावना को लेकर चेताया था।
उन्होंने कहा था, "हमें निश्चित तौर पर फिर से मामले देखने को मिलेंगे और इसका मतलब ये नहीं है कि हम फेल हो गए। ये इस वायरस की सच्चाई है। लेकिन जब ऐसा होता है हमें सुनिश्चत करना होगा कि हम तैयार हैं।"
उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों के चलते देश में मामले आने की संभावना जताई थी।
पाबंदियां
न्यूजीलैंड में खत्म की जा चुकी हैं सभी घरेलू पाबंदियां
बता दें कि ये नए मामले ऐसे समय पर आए हैं जब न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी घरेलू पाबंदियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
देश में सभी सार्वजनिक स्थल, होटल, नाइट क्लब्स, रेस्टोरेंट्स, सिनेमाहॉल और सार्वजनिक परिवहन आदि खुल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य नहीं है।
स्टैंड में दर्शकों के साथ खेलकूद संबंधी आयोजनों की इजाजत भी दी गई है और न्यूजीलैंड ऐसा करने वाला पहला देश है।