
मौजूदा हालातों में भारत के साथ कारोबार नहीं कर सकता पाकिस्तान- इमरान खान
क्या है खबर?
भारत के साथ सुधरते संबंधों के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा बयान आया है।
उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान भारत के साथ कारोबार को आगे नहीं बढ़ा सकता।
खान ने पड़ोसी देशों से कपास और चीनी आयात पर अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद यह बात कही है।
इससे पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में भारत से कपास और चीनी आयात कर सकता है।
पाकिस्तान
खान ने दिया वैकल्पिक स्त्रोतों का पता लगाने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान ने अपने वाणिज्य मंत्रालय और आर्थिक टीम से बातचीत के बाद आदेश दिया है कि वे जरूरी वस्तुओं के आयात के वैकल्पिक सस्ते स्त्रोतों का पता लगाएं।
इससे पहले आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने आर्थिक और वाणिज्यिक दृष्टि से भारत से आयात शुरू करने का सुझाव दिया था। अंतिम निर्णय के लिए इन सुझावों को इमरान के मंत्रीमंडल के सामने रखा गया था, जहां इन्हें खारिज कर दिया गया।
जानकारी
पहले ही खारिज हो गया था प्रस्ताव
पाकिस्तान ने पहले घरेलू जरूरतों को देखते हुए भारत से चीनी और कपास का आयात शुरू करने का सुझाव दिया था।
इस पर विचार के लिए इमरान खान ने शुक्रवार को मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई थी। इसमें फैसला किया गया कि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान भारत के साथ कारोबार को आगे नहीं बढ़ा सकता।
हालांकि, इससे पहले ही खबरें आने लगी थीं कि पाकिस्तानी सरकार ने भारत से आयात शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
जानकारी
पाकिस्तान ने कही थी यह बात
इस प्रस्ताव को खारिज करने पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को वापस नहीं लेता, तब तक रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।
जानकारी
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने लगाई थी आयात पर रोक
बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया था।
इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत से किसी भी तरह के आयात पर एकतरफा पाबंदी लगा दी थी।
उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में चल रही खटास और बढ़ गई थी।
भारत-पाक रिश्ते
क्या सुधरते रिश्तों में रोड़ा बनेगा खान का बयान?
ECC के प्रस्ताव के बाद ये उम्मीद जगी थी कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल रही है, लेकिन इमरान खान के ताजा बयान ने यह उम्मीद थोड़ी धुंधली हुई है।
गौरतलब है कि पीछे कुछ दिनों में दोनों देशों की तरफ से ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे लगता है कि द्विपक्षीय रिश्ते सामान्य होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इसके पीछे संयुक्त अरब अमीरात का हाथ बताया गया था।