इजरायल ने जारी किया हमास आतंकियों का वीडियो, शव को भी गोलियां मारने की बात स्वीकारी
इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (ISA) ने सोमवार को एक वीडियो क्लिप जारी कर हमास की क्रूरता को दिखाया। ISA द्वारा जारी किये गए इस वीडियो में हमास आतंकियों को 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में घातक आतंकवादी हमले में अपनी सक्रिय भागीदारी स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो ISA ने पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान रिकॉर्ड किया। इससे पहले इजरायल ने संगीत समारोह पर हमले का भी एक वीडियो जारी किया था।
वीडियो में आतंकियों ने क्या कहा?
वीडियो में हमास का एक आतंकी कह रहा है, "हमसे कहा गया था कि जो कोई किसी बंधक का अपहरण करेगा और उन्हें गाजा लाएगा, उसे 10,000 अमेरिकी डॉलर का वजीफा और एक अपार्टमेंट मिलेगा।" आतंकियों ने बताया कि उनके आकाओं ने उन्हें बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों का अपहरण करने का खास निर्देश दिया था। एक दूसरे आतंकी ने कहा कि उन्हें घरों को साफ करने और जितना संभव हो उतने लोगों का अपहरण करने के लिए कहा गया था।
आतंकी ने कहा- शव को भी मारी अंधाधुंध गोलियां
आतंकी ने कहा, "उसका (पीड़िता का) कुत्ता बाहर आया और मैंने उसे गोली मार दी। मैं एक शव पर गोलियां बर्बाद कर रहा था।" उसने आगे कहा, "उसका (पीड़ित का) शरीर फर्श पर पड़ा था, मैंने उसे भी गोलियां मारीं। तब कमांडर मुझ पर चिल्लाया और कहा कि मैं गोलियां बर्बाद कर रहा हूं।" इस वीडियो में एक अन्य आतंकी ने कहा, "हम जो करने आए थे, उसे पूरा किया और फिर 2 घरों को जला दिया।"
ISA ने बताया कैसे हमास ने की क्रूरता और इजरायल के घरों में छिपे
ISA ने बताया कि हमास के सैन्य विंग के वरिष्ठ कमांडर खुद छिपे रहते हैं और अपने बंदूकधारियों को इजरायल में लड़ने, मरने या गिरफ्तार होने के लिए भेज देते हैं। इसके साथ ही ISA ने हमास के खात्मे की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। ISA ने कहा, "इजरायली बल 7/10 के नरसंहार में भाग लेने वाले सभी आतंकवादियों के साथ सभी हिसाब-किताब चुकता करेंगे।" बता दें कि इजरायल पहले भी हमास को मिटाने की धमकी दे चुका है।
इजरायल ने संगीत समारोह में हुए नरसंहार का वीडियो भी किया था जारी
इससे पहले इजरायल ने संगीत समारोह पर हमास के हमले का एक वीडियो जारी किया था। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'ये नोवा संगीत समारोह की वीडियो है, इस दौरान आतंकियों ने 260 से अधिक इजरायलियों की हत्या की। आतंकियों ने कारों को भागने से रोका, फिर उन पर गोलियां चलाईं और कारों को आग के हवाले कर दिया। कोई भागने की कोशिश करता तो उसके पैरों पर गोली मार दी गई। '
जंग में अब तक लगभग 8,000 की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 8,000 से अधिक की मौत हो चुकी है, जिनमें हमास के 1,500 आतंकी भी शामिल हैं। हमास के हमलों में 1,400 से अधिक इजरायली लोगों की मौत हुई है और 14,000 से अधिक घायल हुए हैं, वहीं इजरायली हमले में गाजा के 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 13000 से अधिक घायल हैं। इजरायल अब जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है और फलस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करने का आदेश दिया है।