ऐप्स बैन: चीन ने भारत की कार्रवाई को बताया विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन
सीमा पर चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत उस पर लगातार आर्थिक हमले कर रहा है। मंगलवार को भी भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताकर कुल 43 चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से चीन बुरी तरह से बौखला गया है और बुधवार को उसने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा है कि भारत ने इस कार्रवाई के तहत विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन किया है।
इन प्रमुख ऐप्स पर भारत ने लगाया बैन
मंगलवार को भारत द्वारा बैन किए गए 43 ऐप्स में अलीसप्लायर्स मोबाइल ऐप, अलीबाबा वर्कबेंच, अलीएक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग, अलीपे कैशियर, लालामूव इंडिया- डिलीवरी ऐप, ड्राइव विद लालमूव इंडिया, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर, चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट, डेट इन एशिया, वी डेट, फ्री डेटिंग ऐप- सिंगोल आदि का नाम शामिल हैं। इनके अलावा एडोर ऐप, ट्रूली चाइनीज- चाइनीज डेटिंग ऐप, ट्रूली एशियन- एशियन डेटिंग ऐप आदि पर भी बैन लगाया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर की जा रही कार्रवाई का करते हैं विरोध- रोंग
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, "हम भारत द्वारा बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन किए जाने की कार्रवाई का दृढता से विरोध करते हैं। यह कार्रवाई पूरी तरह से विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन हैं।" उन्होंने भारत सरकार से WTO के नियमों को ध्यान में रखते हुए बैन किए गए सभी चाइनीज ऐप्स से प्रतिबंध हटाने की मांग की है।
उम्मीद है कि भारत सभी अंतराष्ट्रीय सेवा प्रदाताओं को उपलब्ध कराएगा बेहतर माहौल- रोंग
रोंग ने आगे कहा, "हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष चीन सहित विभिन्न देशों के सभी निवेशकों के लिए निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण व्यावसायिक माहौल प्रदान करते हुए WTO नियमों का उल्लंघन करने वाली गलतियों को सुधारेगा।" उन्होंने कहा, "हमेशा आवश्यकता होती है कि विदेशी चीनी कंपनियां अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें और सार्वजनिक व्यवस्था और अच्छी नैतिकता के अनुरूप हों। दोनों देशों को आपस में लड़ने की जगह एक-दूसरे के लिए अवसर प्रदान करने चाहिए।"
चार चरणों में बैन हो चुकी हैं 250 से ज्यादा ऐप्स
भारत ने इस साल गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाना शुरू किया था। अब तक चार चरणों में 250 से ज्यादा ऐप्स बैन की जा चुकी है। भारत ने एक जून 59 ऐप्स को बैन किया था। उसके बाद दूसरे चरण में 47 अन्य ऐप्स को बैन किया था। इसके बाद सरकार ने सितंबर में PUBG मोबाइल, PUBG मोबाइल लाइट, वीचैट वर्क और वीचैट समेत 118 ऐप्स पर पाबंदी लगाई थी।
पहले भी नाराजगी जता चुका है चीन
चीन पहले भी दो बार नाराजगी जता चुका है। गत 28 जुलाई को भी चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने तथा 3 सितंबर को चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग कार्रवाई को चीनी कंपनियों के वैधानिक अधिकारों को नुकसान पहुंचाने वाली बताया था।
भारत ने देश की सुरक्षा को खतरा बताकर की कार्रवाई
केंद्र सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा लगाने की कार्रवाई के पीछे देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा होने का कारण बताया है। सरकार का कहना है कि उसे शिकायत मिली थीं कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसे में IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इन ऐप्स पर देश में उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।