Page Loader
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 44,879 नए मामले, दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 44,879 नए मामले, दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें

Nov 13, 2020
09:48 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 44,879 नए मामले सामने आए और 547 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 87,28,795 हो गई है, वहीं 1,28,668 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,84,547 पर आ गई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहा महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

रिकवरी रेट लगभग 93 प्रतिशत के पास

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 49,079 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 81,15,580 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 92.89 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,39,230 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.31 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

महामारी का प्रकोप

दिल्ली में बीते दिन रिकॉर्ड मौतें

महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली में बीते दिन रिकॉर्ड मौतें हुईं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 7,053 नए संक्रमित मिले और 104 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई हैं। ये एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इससे पहले 16 जून को 93 मौतें हुई थीं। दिल्ली में अब तक कुल 4,67,028 मामले सामने आए हैं। इनमें से 7,332 की मौत हो चुकी है।

राहत

अप्रैल की तुलना में 30 प्रतिशत कम लोग गंवा रहे जान- शोध

अमेरिका में हुए एक शोध में पता चला है कि कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की दर अप्रैल की तुलना में 30 प्रतिशत कम हो गई है। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवेल्यूएशन (IHME) के शोध में पता चला है कि अप्रैल में अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों में 0.9 प्रतिशत की मौत होती थी। यह दर अब घटकर 0.6 प्रतिशत हो गई है। बेहतर इलाज के कारण यह सफलता मिली है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में अब तक 5.26 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 5.26 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.92 लाख हो गई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 1.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.42 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 57.81 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.64 लाख मरीजों की मौत हुई है।