
IMF की रिपोर्ट पर अधिकारी बोले- मोदी राज में 30 प्रतिशत बढ़ी प्रति व्यक्ति GDP
क्या है खबर?
भारत का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) बांग्लादेश से नीचे लुढ़कने का अनुमान लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि भारत की GDP बांग्लादेश से 11 गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत की प्रति व्यक्ति GDP 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है और परचेजिंग पावर पेरिटी (PPP) के संदर्भ में भारत की प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से अधिक है।
पृष्ठभूमि
IMF की रिपोर्ट में क्या कहा गया था?
मंगलवार को जारी अपनी "वैश्विक आर्थिक आउटलुक" रिपोर्ट में IMF ने अनुमान लगाया था कि इस साल बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति GDP भारत से आगे निकल जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति GDP 4 प्रतिशत बढ़कर 1,888 डॉलर होने की उम्मीद है। वहीं भारत की प्रति व्यक्ति GDP 10.5 प्रतिशत गिरकर 1,877 डॉलर हो सकती है।
रिपोर्ट में कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन को भारत की GDP में इस गिरावट का कारण बताया गया है।
जानकारी
रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी ने साधा था सरकार पर निशाना
ये रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर बना हुआ है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था, 'भाजपा के 6 साल के नफरत भरे सांस्कृति राष्ट्रवाद की शानदार उपलब्धि- भारत से आगे निकलेगा बांग्लादेश।'
जबाव
सरकारी सूत्र बोले- PPP के संदर्भ में भारत की GDP 11 गुना अधिक
अब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राहुल गांधी के इस हमले का जबाव दिया है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि 2019 में PPP के संदर्भ में भारत की GDP बांग्लादेश से 11 गुना अधिक थी, जबकि आबादी आठ गुना अधिक है।
सूत्रों ने कहा कि IMF ने 2020 में भारत की प्रति व्यक्ति GPP (PPP) 6,284 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है, जबकि बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति GDP (PPP) 5,139 डॉलर रह सकती है।
विकास दर
अगले साल भारत की विकास दर बांग्लादेश से अधिक रहेगी- सूत्र
सूत्रों ने ये भी कहा कि IMF की इसी रिपोर्ट में 2021 में भारत की GDP विकास दर 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि इसकी तुलना में बांग्लादेश की विकास दर 4.4 प्रतिशत रह सकती है।
बता दें कि PPP में विभिन्न देशों की करेंसी की परसेजिंग पावर की तुलना करके उनकी सही कीमत निकाली जाती है और इसके जरिए आर्थिक आंकड़ों का ठीक से विश्लेषण किया जाता है।
तुलना
"मोदी सरकार के कार्यकाल में UPA-2 से ज्यादा बढ़ी प्रति व्यक्ति GDP"
प्रति व्यक्ति GDP के मुद्दे पर सूत्रों ने कहा कि मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति GDP 2014-15 में 83,091 रुपये से बढ़कर 2019-20 में 1.08 लाख रुपये हो गई है और ये 30.7 प्रतिशत की वृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में UPA-2 के पांच साल के कार्यकाल में इसमें 19.8 प्रतिशत (2009-10 में 65,394 रुपये से बढ़कर 2013-14 में 78,348 रुपये) का ही इजाफा हुआ था।
IMF का अनुमान
बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक गिरेगी भारत की GDP- IMF
बता दें कि IMF की रिपोर्ट में 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था 10.3 प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान भी लगाया गया है जो बड़ी अर्थव्यस्थाओं में सबसे अधिक है। ये भारत की GDP में 1990-91 के आर्थिक संकट के बाद सबसे बड़ी गिरावट होगी। तब देश की अर्थव्यवस्था 17.5 प्रतिशत सिकुड़ी थी।
हालांकि 2021-22 में भारत जबरदस्त तरीके से वापसी करेगा और 8.8 प्रतिशत की विकास दर के साथ फिर से सबसे अधिक तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।