लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र में जल्द ही बदलाव करेगी सरकार- प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से चली आ रही लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को संशोधित करने की मांग पर सरकार जल्द ही कदम उठाने जा रही है।
इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र को संशोधित करने के लिए गठित की गई समिति जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सरकार इस पर अपना अंतिम निर्णय करेगी।
बयान
शादी की न्यूनतम उम्र को लेकर देशभर से मिले हैं पत्र- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की 75वीं वर्षगांठ पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करने के बाद एक वीडियो सम्मेलन में कहा कि उन्हें देशभर से महिलाओं के कई पत्र मिले हैं। उनमें उन्होंने लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम उम्र के बारे में सरकार के निर्णय के बारे में पूछा है।
उन्होंने कहा, "मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि सरकार जल्द ही समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद अपना फैसला लेगी।"
जानकारी
शिक्षा में लड़कों की तुलना में अधिक हुआ लड़कियों का नामांकन अनुपात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले छह वर्ष के अथक प्रयासों की बदौलत देश में पहली बाद शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात लड़कों की तुलना में अधिक हुआ है। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
दृष्टिकोण
सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए अपनाया एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार द्वारा पिछले छह सालों में कुपोषण से लड़ने के लिए किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कुपोषण की चुनौती से निपटने के लिए एक एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण अपनाया है।
सरकार ने कुपोषण के लिए जिम्मेदार सभी कारकों पर काम करने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है। इतना ही नहीं सरकार ने इसे खत्म करने के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन भी शुरू किया है।
शौचालय
सरकार ने करवाया 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया है और पाइप पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया है।
इसी तरह सरकार गरीब महिलाओं को भी एक रूपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध करा रही है।
इन प्रयासों के कारण पहली बार शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात लड़कों की तुलना में अधिक है। उन्होंने सरकार के देशहित में काम करने की बात भी कही।
घोषणा
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में की थी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान घोषणा की थी कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए और इस मामले को देखने के लिए एक समिति का गठन किया है।
यह समिति विवाह की न्यूनतम उम्र को संशोधित करने के लिए अपने रिपोर्ट तैयार करेगी। वर्तमान में विवाह की न्यूनतम आयु महिलाओं के लिए 18 वर्ष और पुरुषों के लिए 21 वर्ष है।