कोरोना वायरस: जनवरी के बाद पहली बार चीन में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
चीन के वुहान शहर से निकले खतरनाक कोरोन वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रतिदिन इससे संक्रमित और मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी चिंचित है और सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी बीच एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहां जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट से हुई पुष्टि
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से मंगलवार को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार चीन के 31 राज्यों में सोमवार रात 12 बजे तक कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। वहां सोमवार तक 81,740 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 77,167 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 1,242 संक्रमितों का ही अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चीन में 211 संक्रमितों की हालत है गंभीर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चीन में वर्तमान में संक्रमित 1,242 मरीजों में से महज 211 की हालत बेहद गंभीर है। इसके अलावा 136 अन्य संदिग्ध मरीज है। स्वास्थ्य मंत्रालय संक्रमितों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ करने में जुटा है।
चीन में अब तक चार प्रतिशत संक्रमितों की हुई मौत
पूरी दुनिया में अपने प्रकोप से हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस से उसे जनक देश में पाए गए कुल संक्रमितों में से अब तक महज 4 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। यानी चीन में संक्रमित मिले कुल 81,740 संक्रमितों में से 3,331 लोगों की मौत हुई है। इसके उलट इटली में अब तक मिले कुल 1.32 लाख संक्रमितों में से 12.46% यानी 16,523 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा चीन से 8.46% अधिक है।
सोमवार को 32 नए मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कोरोना वायरस पर लगभग नियंत्रण कर लिया है। यही कारण है कि हुबेई प्रांत में सोमवार को किसी भी मरीज के कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसी तरह चीन में सोमवार को कुल 32 नए मरीजों में सक्रमण की पुष्टि हुई हैं। हालांकि, ये सभी मरीज बाहरी देशों के हैं, जो चीन में फंसे हुए हैं। उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
10 देशों में हुई 90 प्रतिशत मौत
वर्ल्ड मीटर इंफो वेबसाइट के कोरोना वायरस को लेकर दिए गए विश्वभर के आंकड़ों पर नजर डाले तो पूरे विश्व में अब तक 74,783 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इनमें से 90.22% मौत 10 देशों में हुई है। इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में 16,523, स्पेन (13,341), अमेरिका (10,943), फ्रांस (8,911), ब्रिटेन (5,373), इरान (3,739), चीन (3,331), नीदरलैंड (1,867), जर्मनी (1,810) और बेल्जियम में 1,632 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में तीन लाख के ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या
बता दें कि कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका में 3.67 लाख है। इसी तरह स्पेन में 1.36 लाख, इटली में 1.32 लाख और जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 1.03 लाख के पार पहुंच चुकी है। प्रयासों के बाद भी राहत नहीं हैं।
चीन ने शुरू किया यात्रा प्रतिबंध हटाना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चीन में लगातार घर रहे कोरोना के मामलों के बाद अब सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित रहे शहरों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया है। वुहान में सबसे पहले यात्रा प्रतिबंध लगाया गया था। वहां अब संक्रमितों की संख्या नहीं होने के कारण सरकार करीब 76 दिन बाद बुधवार को शहर पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा देगी। इससे वहां के लोगों को लंबे समय बाद राहत मिलेगी।
यह है भारत की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 6 अप्रैल तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 4,281 हो गई है। इनमें से 3,851 लोगों का इलाज चल रहा है और 318 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 111 है।
राहत के बाद चीन ने दूसरे देशों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कोरोना वायरस से खुद की स्थिति संभलने के बाद अब कोरोना से संक्रमित अन्य राष्ट्रों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। चीन ने प्रभावित देशों में एक अरब डॉलर की लागत के चिकित्सा उपकरण व चार अरब मास्क सप्लाई करने की बात कही है। चीन के इस कदम को दुनिया में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।