राजनेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक, कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं ये बड़ी हस्तियां
क्या है खबर?
पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) अब तक 140 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।
महामारी घोषित हो चुके इस वायरस की वजह 5,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1.5 लाख लोग संक्रमित हैं।
संक्रमित लोगों में खेल, मनोरंजन और राजनीति जैसे कई क्षेत्रों के बड़े नाम शामिल हैं।
आइये, एक नजर उन बड़ी हस्तियों पर डालते हैं, जो इस वायरस से संक्रमित हैं।
कोरोना वायरस
स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी संक्रमित
स्पेन सरकार ने शनिवार को बयान जारी कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी डोना को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें एकांत में रखा गया है, जबकि प्रधानमंत्री में अभी तक वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं।
इससे पहले सांचेज की कैबिनेट के दो मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अन्य मंत्रियों के टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं।
संक्रमण
कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी को भी कोरोना वायरस
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।
पिछले सप्ताह वो एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी सास और बेटी के साथ ब्रिटेन गई थीं।
सोफी के संक्रमित पाए जाने के बाद जस्टिन ने भी खुद को अलग कर लिया है ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। उनके कैबिनेट के कई सदस्यों ने भी खुद को एकांत में रखा है।
कोरोना वायरस
ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के मंत्री भी संक्रमित
ब्रिटेन की उप स्वास्थ्य मंत्री नैडिन डॉरिस कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अलग रह रही हैं। संक्रमण होने के पता चलते ही उन्होंने खुद को एकांत में कर लिया था।
उनके संपर्क में आईं कैबिनेट में उनकी सहयोगी एन्नी मैरी ट्रेवलिन ने भी खुद को एकांत में रखा है।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डूटन ने जानकारी दी है वो भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने भी खुद को दूसरों से अलग कर लिया है।
जानकारी
ईरान में कई मंत्रियों को संक्रमण
ईरान के उप राष्ट्रपति, कई मंत्री, दर्जनों सांसद और अधिकारियों को कोरोना वायरस है। यहां के सर्वोच्च नेता खमेनई की सलाहकार समिति के सदस्य की इस कारण मौत हुई है। यह पता नहीं चला है कि वो खमेनई के संपर्क में आए थे या नहीं।
कोरोना वायरस
इटली भी बुरी तरह प्रभावित
चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां सरकार में सहयोगी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निकोला जिंगारेट्टी इससे संंक्रमित पाए गए हैं। संसद के कई अन्य सदस्यों ने खुद को एकांत में रखा है।
फ्रांस की एक उपमंत्री ब्रून पॉयरसन को भी संक्रमित पाया गया है। संस्कृति मंत्री फ्रेंक रीस्टर के बाद वायरस की चपेट में आने वालीं वो देश की दूसरी मंत्री हैं।
जानकारी
ट्रंप और बोलसानारो की रिपोर्ट नेगेटिव
डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसानारो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दरअसल, दोनों नेताओं ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसमें शामिल होने वाले एक ब्राजीली अधिकारी में संक्रमण पाया गया था। यह अधिकारी ट्रंप से भी मिला था।
खेल और मनोरंजन
टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी वायरस से संक्रमित
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को फिलहाल एकांत रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है।
NBA खिलाड़ी रूडी गोबर्ट को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। बीते सोमवार को उन्होंने मीडिया के सामने मजाक बनाने के लिए माइक को छुआ था।
दो दिन बाद उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद NBA के मैच अलगे आदेश तक रद्द कर दिए गए।
संक्रमण
फुटबॉल खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में
फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। इसके बाद क्लब के ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है।
जुवेंटस के खिलाड़ी डेनियर रूगानी में भी वायरस पाया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी बैंजामिन मेंडी ने भी खुद को एकांत में रख लिया है। उनके एक रिश्तेदार में वायरस के लक्षण देखे गए थे।