
हॉकी वर्ल्ड कप: अर्जेंटीना ने स्पेन को 4-3 से हराया, न्यूजीलैंड ने भी किया विजयी आगाज
क्या है खबर?
गुरुवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए।
भुवनेश्वर में खेेले जा रहे वर्ल्ड कप के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने स्पेन को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया।
न्यूजीलैंड ने भी फ्रांस को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप का आगाज शानदार तरीके से किया है।
अर्जेंटीना के लिए ऑगस्टिन माजिली और न्यूजीलैंड के लिए स्टीफन जेन्नेस ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता।
अर्जेंटीना
विस्फोटक रहा अर्जेंटीना बनाम स्पेन मुकाबला
मैच के पहले क्वार्टर में ही पांच गोल हो गए थे।
स्पेन ने पहले क्वार्टर में दो बार बढ़त ली, लेकिन दोनों ही बार अगस्टिन मजिल्ली ने गोल करके अर्जेंटीना को बराबरी दिलाई।
गोंज़ालो पेइलेट ने पेनल्टी पर गोल दागकर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और फिर तीसरे क्वार्टर में स्पेन ने स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया।
पेइलेट के गोल ने अर्जेंटीना को 4-3 से जीत दिलाई।
फ्रांस बनाम न्यूजीलैंड
फ्रांस ने पेश की कड़ी चुनौती
विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज फ्रांस ने आठवीं रैंकिंग वाली न्यूजीलैंड को काफी तगड़ी चुनौती दी।
पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में गोल दागकर न्यूजीलैंड ने बढ़त ले ली।
तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित था।
मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के खत्म होने से चार मिनट पहले स्टीफन जेन्नेस ने गोल दागकर न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी।
मैच के अंतिम मिनट में फ्रांस ने पेनल्टी पर गोल दागा।
जानकारी
पीटर राइट को गोल्डन सीटी देकर किया गया सम्मानित
न्यूजीलैंड बनाम फ्रांस मैच साउथ अफ्रीका के अंपायर पीटर राइट के लिए यादगार था। 100 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने के लिए उन्हें इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के प्रेसीडेंट नरेंद्र बत्रा ने गोल्डेन सीटी देकर सम्मानित किया
हॉकी वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया शुरू करेगा अपना टाइटल डिफेंस
आज भी 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जाने हैं।
दिन के पहले मुकाबले में शाम 5:00 बजे पहली रैंकिंग वाली विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को बचाने का अभियान शुरू करेगी। ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 10वीं रैंकिंग वाली आयरलैंड से होगा।
दिन के दूसरे मुकाबले में शाम 7:00 बजे सातवीं रैंकिंग वाली इंग्लैंड का मुकाबला 17वीं रैंकिंग वाली चीन से होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें चीन पहली बार पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप खेल रहा है।